Sachin Pilot Statement: कांग्रेस के अधिवेशन से पहले ही सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, युवाओं की भूमिका लेकर दी टिप्पणियां

- कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन होगा जल्द
- सचिन पायलट ने दिया बड़ बयान
- युवाओं पर दिया जोर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन से पहले ही कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट की तरफ से कहा गया है कि पार्टी में पीढ़ीगत बदलाव हो रहा है और युवा नेता अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रक्रिया में जवाबों के साथ-साथ विचारधारा को भी मजबूत करना भी जरूरी है।
सचिन पायलट ने क्या कहा?
सचिन पायलट ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा था कि, गुजरात में हो रहे एआईसीसी अधिवेशन बहुत ही जरूरी हैं। क्योंकि ये ऐसे समय में हो रहा है जब ध्यान संबंधित राज्य में पार्टी को मजबूत करने और वहां पर इसका पुराना गौरव बहाल करने पर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा है कि पार्टी भले ही लोकसभा चुनावों के बाद कुछ राज्यों में चुनाव हार गई थी लेकिन उसने लड़ने का जज्बा और जोश बिल्कुल नहीं खोया है।
पीढ़ीगत बदलाव पर क्या थी राय?
पीढ़ीगत बदलाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, कोई भी बदलाव रातोंरात नहीं होता है बल्कि धीरे-धीरे होता है। उन्होंने आगे कहा कि, 'पार्टी पिछड़ों, युवाओं, महिलाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अल्पसंख्यकों की स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये वे वर्ग हैं जो हमारी आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा हैं और इन वर्गों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व जरूरी है।'
युवा संभाल रहे नेतृत्व की भूमिका
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आगे कहा कि, 'पार्टी के मंच पर हमने उदयपुर घोषणापत्र को स्वीकार किया है और उसका पालन कर रहे हैं। पार्टी की सभी नियुक्तियों में हम उस घोषणापत्र को ध्यान में रख रहे हैं। पीढ़ीगत बदलाव अपने आप हो रहा है, कई लोग अब नेतृत्व की भूमिकाएं संभाल रहे हैं चाहे वह संसद के अंदर हो या संसद के बाहर, राज्यों में हो या एआईसीसी में नए लोगों की नियुक्ति हो, युवा अब नेतृत्व की भूमिकाएं अच्छी तरह से संभाल रहे हैं।'
Created On :   6 April 2025 5:25 PM IST