दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को 'शराब नीति' मामले पर घेरा, लगाए कई सारे आरोप

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को शराब नीति मामले पर घेरा, लगाए कई सारे आरोप
  • संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर लगाए कई सारे आरोप
  • संदीप दीक्षित ने केजरीवाल को 'शराब नीति' मामले पर घेरा
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान 'शराब नीति' फिर से लागू करने पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित का बयान सामने आया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "वो तो लागू करेंगे ही और वो किसलिए सरकार में आने चाहते हैं। हमने तो पहले ही कहा था कि पैसा इकट्ठा करना, सत्ता का फायदा उठाना, मौज करना, ये और घर बना ले जैसे इन्होंने महल बनाया था। अब ये बुरी तरह से शराब नीति में फंस हैं और क्या कहेंगे।

2000 करोड़ रुपए का घाटा कर दिया- कांग्रेस नेता

संदीप दीक्षित ने कहा- ये बेशर्मी की बात है, जिस पर कोर्ट कहता है कि इसमें कोई न कोई बेईमानी है CAG कहता है कि आपने 6 महीने में 2000 करोड़ रुपए का घाटा कर दिया, यानी आपने चार साल में 16000 करोड़ का घाटा कर दिया। उस पर सीएम कहते हैं कि मुझे कोई चिंता नहीं है। हमने लूट मचाई थी, हम लूट मचाएंगे। अगर कोई पार्टी ऐसा बयान देगी तो क्या उनके पास नैतिक अधिकार है चुनाव में खड़े भी होने का। जीतना तो बहुत दूर की बात है।

राज्य में सियासत गर्म

राज्य में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। इधर, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। राज्य में कुल 70 विधानसभा सीट है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी है। राज्य में बीते दस साल से आप की सरकार है। ऐसे एंटी इनकंबेंसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आप पर हमलावर दिख रही है।

Created On :   16 Jan 2025 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story