बिहार सियासत: सीएम नीतीश को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं, विशेष राज्य को लेकर तेजस्वी यादव का तंज

सीएम नीतीश को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं, विशेष राज्य को लेकर तेजस्वी यादव का तंज
  • विशेष राज्य को लेकर तेजस्वी यादव का तंज
  • 'सीएम नीतीश को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं'
  • बिहार के हर जिले में घूम रहे हैं तेजस्वी यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों राज्य के अलग-अलग जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिल रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिलाने की बात बिल्कुल भूल गए हैं। राज्य के शेखपुरा जिले में पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए यह सबसे बेहतर मौका है। क्योंकि, केंद्र की सरकार उनके भरोसे ही चल रही है। इसी समय उन्हें केंद्र सरकार से अपनी बात मनवा लेना चाहिए।

नीतीश को जनता से कोई मतलब नहीं- तेजस्वी

शेखपुरा में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी केंद्र में एनडीए की सरकार है। इसके साथ ही बिहार में भी डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार पहले से कहते आ रहे हैं कि बिहार पिछड़ा और गरीब राज्य है। राज्य को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग चाहिए। लेकिन अब अपनी मांग क्यों नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ नीतीश कुमार केंद्र की सरकार में बैठे हैं। बिहार में भी उनकी ही सरकार है। केंद्र की सरकार भी उनकी पार्टी के समर्थन पर है। विशेष राज्य का दर्जा अब नहीं तो कब? सीएम के लिए यह सबसे बेहतर समय है जब वे भारत सरकार से अपनी बात मनवा सकते हैं। लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें बिहार की जनता और राज्य के विकास से कुछ मतलब नहीं है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि, बिहार राज्य के लिए सीएम नीतीश और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विशेष राज्य की मांग केंद्र सरकार से करते रहे हैं। ऐसे में अब तेजस्वी यादव ने विशेष राज्य को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। वहीं, लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने साफ कर दिया था कि किसी भी राज्य अब विशेष दर्जा देना मुश्किल है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से बिहार को स्पेशल पैकेज जरूर मिले हैं।

Created On :   7 Dec 2024 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story