मध्य प्रदेश: महाकाल मंदिर में सीएम मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

महाकाल मंदिर में सीएम मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
  • महाकाल मंदिर में सीएम मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना
  • ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद
  • उज्जैन में नवनिर्मित पैदल यात्री पुल का लोकार्पण किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- मैंने महाकाल के दर्शन किए। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कई प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। आज हमने एक पुल की आधारशिला भी रखी है। उज्जैन में महाकाल मंदिर तक पहुंच के लिए लोकार्पित सेतु को अब 'अशोक सेतु' के नाम से जाना जाएगा। मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में महाकाल मंदिर तक पहुंच के लिए लोकार्पित सेतु को 'अशोक सेतु' के नाम से जाना जाएगा।

मोहन यादव ने कहा कि आस्था और विकास का अद्भुत संगम। आज रुद्रसागर झील, उज्जैन में नवनिर्मित पैदल यात्री पुल का लोकार्पण किया। इस पुल के निर्माण से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक यात्रा सहज बनेगी।

इस कार्यक्रम में उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मोहन यादव ने मांगा आशीर्वाद

सोशल मीडिया पर मोहन यादव ने कहा कि जय श्री महाकाल, आज पावन नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल का दर्शन-पूजन कर भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास एवं समृद्धि के नए आयाम स्थापित करे, बाबा महाकाल से करबद्ध प्रार्थना की।

Created On :   16 Feb 2025 12:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story