गुजरात: सीएम भूपेंद्र पटेल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक 5 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की

सीएम भूपेंद्र पटेल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक 5 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की
  • SC की पूर्व जज रंजना देसाई समिति की करेंगी अध्यक्षता
  • गुजरात में यूसीसी को लेकर घटित हुई कमेटी
  • कमेटी में 5 सदस्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के बाद गुजरात भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की तैयारी में है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक 5 मेंबर की कमेटी की घोषणा की है। उच्चतम न्यायालय की पूर्व जज रंजना देसाई इस समिति की अध्यक्षता करेंगी। बीज गुजरात में बीजेपी की सरकार है।

आपको बता दें बीजेपी शासित उत्तराखंड राज्य में समान नागरिकता संहिता के तहत यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू है। यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। इस नियम के लागू होने के बाद शादी का रजिस्ट्रेशन, Live-in Relationship का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी हो जाएगा। बहुविवाह एवं हलाला पर रोक लग जाएगी। शादी की उम्र को लड़कियों के लिए न्यूनतम 18 एवं लड़कों के लिए 21 तय की गई है फिर चाहे वे किसी भी धर्म के हों। यूसीसी लागू होने के बाद माता-पिता की संपत्ति में बेटा व बेटी संपत्ति में बराबर के हकदार होंगे। अगर कोई बच्चा लिव इन रिलेशनशिप से भी पैदा होता है तो वो भी संपत्ति में बराबर का हिस्सेदार होगा।

यूसीसी लागू होने के बाद अब लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा साथ ही माता-पिता की अनुमति भी आवश्यक है। लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए रजिस्ट्रार के सामने अपने रिलेशनशिप की घोषणा करना आवश्यक होगा। संबंध तोड़ने की भी जानकारी रजिस्ट्रार को देने होगी। लिव इन रिलेशनशिप संबंध से पैदा हुए बच्चे वैध होंगे और ऐसे बच्चों को भी माता पिता की संपत्ति पर बराबर का हक होगा। रिलेशनशिप टूटने पर महिला गुजारा भत्ते की मांग कर सकेगी।

Created On :   4 Feb 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story