भिड़े कार्यकर्ता: बीजेपी-शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ताओं में झड़प, हंगामे के बीच बीजेपी विधायक नीलेश राणे के काफिले पर पथराव

बीजेपी-शिवसेना यूबीटी कार्यकर्ताओं में झड़प, हंगामे के बीच बीजेपी विधायक नीलेश राणे के काफिले पर पथराव
  • बीजेपी विधायक नीलेश राणे के काफिले पर पथराव
  • अज्ञात लोगों ने किया हमला
  • जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक नीलेश राणे के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। ये हमला बीते दिन शुक्रवार को रत्नागिरी जिले में हुआ। बदमाशों ने राणे के काफिले में पथराव किया गया। हमले के बाद रत्नागिरी के चिपलून में काफी तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हमले की भीड़ को बड़ी तितर-बितर किया, पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। सरकार ने विधायक पर हुए हमले की जांच के आदेश दे दिए हैं और सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

आपको बता दें बीजेपी के दिग्गज नेता नारायण राणे और शिवसेना यूबीटी विधायक भास्कर जाधव के बीच पुरानी कहासुनी और बयानबाजी चली आ रही है। 2022 में भास्कर जाधव ने नारायण राणे के खिलाफ विवादित बयानबाजी की थी। जिस पर नारायण राणे और उनके दोनों बेटों नीलेश राणे और नीतेश राणे ने शिवेसना यूबीटी विधायक भास्कर जाधव के खिलाफ पलटवार करते हुए चेतावनी दी थी। इस पर भास्कर जाधव ने नीलेश राणे और नीतेश राणे के खिलाफ भी विवादित बयानबाजी की थी। इसके बाद भास्कर जाधव के चिपलून स्थित बंगले पर पथराव हुआ था

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी विधायक पर हुए हमले को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा, डिप्टी सीएम ने कहा कि 'इस तरह के हमलों से विपक्ष की खीज दिख रही है। चिपलून की घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।' नीलेश राणे दिग्गज नेता नारायण राणे के बेटे हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रत्नागिनी के चिपलून में बीजेपी कार्यकर्ताओं और शिवसेना उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शिवसेना (यूबीटी) के विधायक भास्कर जाधव के कार्यालय के बाहर हुई। पुलिस ने हालातों को देखते हुए भीड़ को तितर-बितर के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसी दौरान वहां से बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद नीलेश राणे का काफिला गुजरा। झड़प के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने नीलेश राणे के काफिले पर भी पथराव किया,साथ ही जमकर हंगामा हुआ। हालफिलहाल पुलिस घटना की जांच कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

Created On :   17 Feb 2024 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story