Bhupesh Baghel ED Raid Update: 'मुझे कोई छू सके, ऐसी किसी की हिम्मत नहीं..', ED की रेड पर भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया

मुझे कोई छू सके, ऐसी किसी की हिम्मत नहीं.., ED की रेड पर भूपेश बघेल ने दी प्रतिक्रिया
  • शराब घोटाला मामले में भूपेश बघेल पर ईडी का एक्शन
  • भिलाई स्थित घर पर 10 घंटे चली जांच
  • कल प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की। 10 घंटे चली इस जांच के बारे में बघेल ने कहा कि ईडी के पास कोई ईसीआईआर नंबर नहीं था। जब हमने इसके बारे में पूछा तो उनको पास इसका कोई जवाब नहीं था। किसी की हिम्मत नहीं है कि वो मुझे छू सके। ये सब बीजेपी की राजनीतिक साजिश है। वो हमें परेशान करना चाहते हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने यह भी बताया कि ईडी की टीम अपने साथ 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है। इसमें मंतूराम केस की पेनड्राइव भी है।

'मैं मरने से नहीं डरता'

शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा लिए गए इस एक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने आगे कहा, 'किसी की हिम्मत नहीं है कि वो भूपेश बघेल को छू सके। भूपेश बघेल मौत से भी नहीं डरते। मुझे ना हारने का डर है ना मरने का। ED के पास कोई ECIR नंबर नहीं है। जब हमने इसके बारे में पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। 7 साल पहले मेरे खिलाफ एक गंभीर आरोप लगाया गया था। उस मामले में कुछ नहीं मिला, क्योंकि SC ने मुझे बरी कर दिया। इस मामले में भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।'

वहीं कैश गिनने वाली मशीन वाली मीडिया की खबरों पर भी उन्होंने बात की। कांग्रेस नेता ने कहा, 'ये सब भाजपा द्वारा राजनीतिक साजिश है। उनका काम हमें परेशान करना है। मैं आज सुबह उठा, चाय पी रहा था। उन्होंने कहा कि हम ईडी से हैं, मैंने कहा कि हम ईडी से हैं, मैंने कहा स्वागत है। मैं तीन साल से इंतजार कर रहा हूं, उनके पास सर्च वारंट नहीं था।'

उन्होंने आगे कहा, 'खबरों में चल रहा है कि कैश गिनने वाली मशीनें आ गई हैं। मेरी बहू को शादी से पहले बैंक में काम करना पड़ता है। उसने कहा मैं इतना कैश हाथ से गिन लेती थी। मशीन की जरूरत नहीं पड़ती।'

'ईडी की कार पर हमला'

सोमवार सुबह करीब 8 बजे भूपेश और उनके बेटे के भिलाई स्थित घर पर चार गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची थी। जांच के बीच ईडी की कार पर कुछ लोगों ने पथराव भी किया। इस दौरान पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। ईडी के इस एक्शन के विरोध में कल कांग्रेस प्रदेशभर में भाजपा और जांच एजेंसी का पुतला दहन करेगी।

Created On :   10 March 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story