मुलाकात: छत्तीसगढ़ के सीएम और उनके डिप्टी ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ के सीएम और उनके डिप्टी ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को अपने दो विधायकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले।" इसके बाद छत्तीसगढ़ के तीनों नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज यहां साय, साव और शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दीं। जिस आशा और अपेक्षा के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों ने राज्य में भाजपा सरकार को चुना है, मुझे विश्‍वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ये मंत्री उन्हें जरूर पूरा करेंगे और प्रदेश की संस्कृति और छत्तीसगढ़ महतारी के गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।''

इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और उनके दो विधायकों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की। शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''शपथ लेने के बाद हम पहली बार यहां आए हैं और आज हमने प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़, गृहमंत्री से मुलाकात की।''

उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें मार्गदर्शन दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल तक छत्तीसगढ़ में विकास कार्य ठप रहा, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार बन गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, "जनता ने भाजपा को विजयी बनाया है और अब सभी रुके हुए विकास कार्य तेजी से पूरे होंगे।"

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2023 5:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story