विधानसभा चुनाव नतीजे 2023: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत, सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह जीते,बहुमत में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा
- छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट
- पहले चरण में 20, दूसरे चरण में 70 सीटों पर हुई थी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में से 3 दिसंबर रविवार को चार राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान, छ्त्तीसगढ़,तेलंगाना विधानसभा चुनाव के रूझान नतीजों में बदलते हुए नजर आ रहे है। मिजोरम चुनाव की मतगणना 4 दिसंबर को होगी। भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्यों में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु होगी। काउंटिंग के दौरान सबसे पहले बैलेट पेपर, डाक मतों की गिनती होगी, उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू की जाएगी। शुरूआत में चार राज्यों की सीटों के रूझान आना शुरू होंगे, धीरे धीरे ये रूझान नतीजों में बदलते हुए नजर आएंगे। सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजे देखने के लिए भास्कर हिंदी वेबसाइट विजीट करते रहिए। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों को यहां देखिए...
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर करीब 76.47 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। जबकि दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। आखरी चरण की 70 विधानसभा सीटों पर 75.08 फीसदी वोटिंग हुई है। जिसमें 958 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है। 3 दिसंबर को भास्कर हिंदी पर जानिए विधानसभा वार चुनावी नतीजे। कौन बाजेगा मारी, किसकी होगी हार।
अभनपुर से बीजेपी के इन्द्र कुमार साहू जीते
अहिवारा से बीजेपी के डोमनलाल कोर्सेवाड़ा जीते
अकलतरा से कांग्रेस के राघवेन्द्र कुमार सिंह जीते
अम्बिकापुर से बीजेपी के राजेश अग्रवाल जीते
अंतागढ़ से बीजेपी के विक्रम उसेण्डी जीते
आरंग से बीजेपी के गुरु खुशवंत साहेब जीते
बैकुंठपुर से बीजेपी के भईया लाल राजवाड़े जीते
बलौदाबाजार से बीजेपी के टंक राम वर्मा जीते
बसना से बीजेपी के सम्पत अग्रवाल जीते
बस्तर से कांग्रेस के बघेल लखेश्वर जीते
बेलतरा से बीजेपी के सुशांत शुक्ला जीते
बेमेतरा से बीजेपी के दीपेश साहू जीते
भानुप्रतापपुर से कांग्रेस के सावित्री मनोज मण्डावी जीते
भरतपुर-सोनहट से बीजेपी की रेणुका सिंह सरुता जीते
भाटापारा से कांग्रेस के इंद्र साव कांग्रेस जीते
भटगांव से बीजेपी के लक्ष्मी राजवाड़े जीते
भिलाई नगर से कांग्रेस के देवेन्द्र यादव जीते
बीजापुर से कांग्रेस के विक्रम मण्डावी जीते
बिलाईगढ़ से कांग्रेस के कविता प्राण लहरे जीते
बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल जीते
बिल्हा से बीजेपी के धरम लाल कौशिक जीते
बिन्द्रानवागढ़ से कांग्रेस के जनक ध्रुव जीते
चन्द्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव जीते
चित्रकोट से बीजेपी के विनायक गोयल जीते
दन्तेवाड़ा से बीजेपी के चैतराम अटामी जीते
धमतरी से कांग्रेस के ओंकार साहू जीते
धर्मजयगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया जीते
धरसीवा से बीजेपी के अनुज शर्मा जीते
डौण्डी लोहारा से कांग्रेस के अनिला भेंडिया जीते
डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्वर साहू जीते
डोंगरगढ़ से कांग्रेस हर्षिता स्वामी बघेल जीते
दुर्ग शहर से बीजेपी के गजेन्द्र यादव जीते
दुर्ग ग्रामीण से बीजेपी के ललित चंद्राकर जीते
गुन्डरदेही से कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद जीते
जगदलपुर से बीजेपी की किरण देव जीते
जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू जीते
जांजगीर-चांपा से कांग्रेस के ब्यास कश्यप जीते
जशपुर रायमुनी से बीजेपी के भगत जीते
कॉकेर से बीजेपी के आशा राम नेताम जीते
कसडोल से कांग्रेस से संदीप साहू जीते
कटघोरा से बीजेपी के प्रेमचन्द पटेल जीते
कवर्धा से बीजेपी के विजय शर्मा जीते
केशकाल से बीजेपी के नीलकंठ टेकाम जीते
खैरागढ़ से कांग्रेस के यशोदा निलाम्बर वर्मा जीते
खल्लारी कांग्रेस से द्वारिकाधीश यादव जीते
खरसिया से कांग्रेस के उमेश पटेल जीते
खुज्जी से कांग्रेस से भोलाराम साहू जीते
कोण्डागांव से बीजेपी के लता उसेण्डी जीते
कोन्टा से सीपीआई से मनीष कुंजाम जीते
कोरबा से बीजेपी के लखनलाल देवांगन जीते
कोटा से कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव जीते
कुनकुरी से बीजेपी के विष्णु देव साय जीते
कुरूद से बीजेपी की अजय चन्द्राकर जीते
लैलूंगा से कांग्रेस से विद्यावती सिदार जीते
लोरमी से बीजेपी के अरुण साव जीते
लुण्ड्रा से बीजेपी के प्रबोध मिंज जीते
महासमुन्द से बीजेपी के योगेश्वर राजू सिन्हा जीते
मनेन्द्रगढ से बीजेपी के श्याम बिहारी जायसवाल जीते
मरवाही से बीजेपी के प्रणव कुमार मरपची जीते
मस्तूरी से कांग्रेस के दिलीप लहरिया जीते
मोहला-मानपुर से कांग्रेस के इन्द्रशाह मंडावी जीते
मुंगेली से बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले जीते
नारायणपुर से बीजेपी से केदार कश्यप जीते
नवागढ़ से बीजेपी के दयालदास बघेल जीते
पाली-तानाखार से जीजीपी के तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जीते
पामगढ़ से कांग्रेस से शेषराज हरवंश जीते
पंडरिया से बीजेपी के भावना बोहरा जीते
पाटन से कांग्रेस के भूपेश बघेल जीते
पत्थलगांव से बीजेपी की गोमती साय जीते
प्रतापपुर से बीजेपी की शकुंतला सिंह पोर्ते जीते
प्रेमनगर से बीजेपी के भूलन सिंह मराबी जीते
रायगढ़ से बीजेपी के ओमप्रकाश चौधरी जीते
रायपुर नगर उत्तर से बीजेपी के पुरन्दर मिश्रा जीते
रायपुर नगर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल जीते
रायपुर नगर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत जीते
रायपुर शहर ग्रामीण बीजेपी के मोतीलाल साहू जीते
राजिम से बीजेपी के रोहित साहू जीते
राजनांदगांव से बीजेपी के डॉ. रमन सिंह जीते
रामानुजगंज से बीजेपी के राम विचार नेताम जीते
रामपुर से कांग्रेस के फूलसिंह राठिया जीते
साजा से बीजेपी के ईश्वर साहू बीजेपी जीते
सक्ती से कांग्रेस के चरण दास महंत जीते
सामरी से बीजेपी के उद्धेश्वरी पैकरा जीते
संजारी बालोद से कांग्रेस के संगीता सिन्हा जीते
सराईपाली से कांग्रेस के चातुरी नंद जीते
सारंगढ़ उत्तरी से कांग्रेस के गनपत जांगड़े जीते
सिहावा से कांग्रेस की अंबिका मरकाम जीते
सीतापुर से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो जीते
तखतपुर से बीजेपी के धर्मजीत सिंह जीते
वैशाली नगर से बीजेपी के रिकेश सेन जीते
Live Updates
- 3 Dec 2023 12:51 PM IST
बड़ा खेल, कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से आगे निकली बीजेपी, बीजेपी 53 सीटों पर आगे वहीं 36 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर अन्य आगे।
- 3 Dec 2023 12:36 PM IST
मुंगेली , सरायपाली से कांग्रेस, अंतागढ़ और भाटापारा से बीजेपी आगे
मुंगेली में पांचवे राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले से कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी 9415 मतों से आगे चल रहीं हैं।
अंतागढ़ विधानसभा सीट
कांकेर की अंतागढ़ विधानसभा सीट पर चौथे राउंड में बीजेपी 14633 मतों से आगे
भाजपा की विक्रम उसेंडी - 23451
कांग्रेस की रूपसिंग पोटाईं - 8818
सरायपाली विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे
भाजपा- 7756
कांग्रेस- 22167
कुल- 32588
कांग्रेस 14,411 वोट से आगे
भाटापारा चार राउंड के बाद भाजपा आगे
भाजपा शिव रतन 14761
ग्रेस इंद्र साहू 12487
- 3 Dec 2023 12:25 PM IST
राउंड बार चुनावी नतीजे
चार राउंड के बाद जांजगीर-चाम्पा जिले की अकलतरा सीट पर कांग्रेस के राघवेंद्र सिंह बीजेपी के सौरभ सिंह से 3920 वोटों से आगे ,
सरगुजा संभाग की लुंड्रा विधानसभा सीट से नौ राउंड के बाद बीजेपी के प्रबोध मिंज आगे , कांग्रेस के प्रीतम राम पीछे।
सीतापुर विधनसभा सीट से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 6318 वोट से आगे
सरायपाली विधानसभा सीट से कांग्रेस कांग्रेस 11342 वोट से आगे
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची 4858 से आगे
- 3 Dec 2023 12:14 PM IST
कोंडागांव में बीजेपी आगे
कोंडागांव विधानसभा सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पीछे चल रहे हैं। वहीं, केशकाल विधानसभा सीट से नीलकंठ टेकाम भी आगे चल रहे हैं।
- 3 Dec 2023 12:00 PM IST
पांचवें राउंड की मतगणना का परिणाम
बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी आगे है, कांग्रेस के अम्बिका सिंहदेव आगे है। बीजेपी के भइया लाल राजवाडे को 3597 वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 1885 वोट मिले।
- 3 Dec 2023 11:39 AM IST
बघेल की बढ़त, रमन और सिंहदेव पीछे
पाटन सीट से भूपेश बघेल ने बढ़त बना ली है। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर से पिछड़ गए हैं। रमन सिंह भी पीछे चल रहे हैं। अभी भी कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
- 3 Dec 2023 11:06 AM IST
आगे पीछे का खेल जारी
दूसरे राउंड में राजनांदगांव विधानसभा सीट में पूर्व सीएम रमन सिंह करीब 1568 वोटों से आगे चल रहे हैं। डोंगरगढ़ से कांग्रेस की हर्षिता बघेल करीब 2456 वोटों से आगे चल रही हैं। खुज्जी से निर्दलीय ललिता कंवर आगे चल रहे हैं। डोंगरगांव से कांग्रेस के दलेश्वर साहू 47 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- 3 Dec 2023 11:05 AM IST
धमतरी में कांग्रेस के ओंकार साहू आगे
धमतरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के ओंकार साहू को 5775 मत मिले हैं। बीजेपी की रंजना साहू को 3914 मत प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस ने 1861 मतों से बढ़त बना रखी है। कुरूद विधानसभा सीट से कांग्रेस के तारिणी चंद्राकर को 4808 मत प्राप्त हुए हैं। बीजेपी के अजय चंद्राकर को 5086 वोट मिले हैं। बीजेपी की 278 मतों की बढ़ात है। सिहावा विधानसभा सीट से कांग्रेस की अंबिका मरकाम को 4747 मत मिले हैं। बीजेपी के श्रवण मरकाम को 3582 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी 1165 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- 3 Dec 2023 10:57 AM IST
सीटों पर कांग्रेस , वोट शेयर में बीजेपी आगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है, एक तरफ सीटों पर कांग्रेस चल रही है, वबीं वोट परसेंट में बीजेपी आगे चल रही चुनाव आयोग के आकंड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 43.43 फीसदी वोट शेयर मिला है वहीं 43.87 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ नजर आ रहा है। रमन सिंह पिछड़े, पाटन से भूपेश बघेल पिछड़े, टीएस सिंह देव निकले आगे़
- 3 Dec 2023 10:52 AM IST
कहीं कांग्रेस तो कहीं बीजेपी आगे
उधर, सारंगढ़ और धर्मजयगढ़ विधानसभा सीट में कांग्रेस आगे चल रही है। रायगढ़ में भाजपा आगे चल रही है।
Created On :   3 Dec 2023 12:03 AM IST