शपथ ग्रहण समारोह 2024: कार्यक्रम में बदलाव, अब 9 जून को शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
- पहले आठ जून को होने वाला था शपथ ग्रहण समारोह
- बीजेपी को नहीं मिली है बहुमत
- एनडीए के साथ मिलकर बीजेपी बनाएगी सरकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। जिसके बाद से ही एनडीए के घटक दल बीजेपी पर हावी दिखाई दे रहे हैं। इस बीच एएनआई की रिपोर्ट से पता चला है कि नरेंद्र मोदी 9 जून शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 8 जून तय की गई थी।
गठबंधन की बैठक में क्या हुआ फैसला
गौरतलब है कि, 5 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की बैठक हुई। जिसमें नरेंद्र मोदी को एक बार फिर बतौर प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है। साथ ही, एनडीए में शामिल सभी घटक दल के नेताओं ने अपना समर्थन पत्र बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है।
'सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध'
एनडीए की बैठक के प्रस्ताव में कहा गया, "एनडीए के दलों ने लोकसभा चुनाव 2024 नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता के साथ लड़ा और जीता। हम सभी नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए को अपना नेता चुनते हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
4 जून को इलेक्शन कमिशन ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी किए। इसमें इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है। जबकि, बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को कुल 292 सीटें मिली हैं। इसमें से बीजेपी को अकेले 240 सीटें हासिल हुई है। बीजेपी अकेले बहुमत नहीं जुटा पाई है। लेकिन सहयोगी दल के समर्थन से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
Created On :   6 Jun 2024 4:11 PM IST