दिल्ली विधानसभा सत्र: BJP-AAP के बीच बवाल जारी, सदन में कल पेश हो सकती है CAG की दूसरी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष भाजपा और विपक्षी दल आप के बीच कैग रिपोर्ट को लेकर तीखी नोंकझोंक देखने को मिल रही है। इस बीच शुक्रवार यानी कल सदन में दूसरी कैग रिपोर्ट के पेश होने की संभावना जताई जा रही है। इस बात की पुष्ट सूत्रों के हवाले से की गई है। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली विधानसभा सत्र में सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं (2024) को लेकर कैग रिपोर्ट पेश हो सकती है। बता दें, इससे पहले सदन में शराब नीति को लेकर कैग रिपोर्ट पेश हुई थी। इसके बाद सदन में भाजपा और आप एक दूसरे पर जमकर हमलावर हो गए थे।
परिसर के बाहर आप का विरोध प्रदर्शन
इस बीच गुरुवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आप के 21 विधायकों को अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद उन्होंने परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आतिशी ने भाजपा सरकार को तनाशाह बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने तानाशाह की हदें पार कर दी हैं।
इससे पहले दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने अभिभाषण के दौरान आतिशी समेत 21 आप विधायकों को सदन की कार्यवाही में रुकावट डालने के लिए तीन दिनों के लिए निलंबित करने का ऐलान किया था। बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुल 22 विधायक हैं। सदन में मंगलवार को कार्रवाही के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान अनुपस्थित थे।
अमानतुल्लाह खान ने भाजपा सरकार को घेरा
इस बीच आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने भाजपा पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जब बीजेपी विधायक सदन में मेज पर चढ़ गए थे, तब भी उन्हें इस तरह से (विधानसभा में प्रवेश से) नहीं रोका गया. उन्होंने कहा, "ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।" इससे पहले दिल्ली की पूर्व सीएम " ‘जय भीम’ के नारे लगाने को लेकर तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज ‘आप’ विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है। ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ।"
Created On :   27 Feb 2025 7:34 PM IST