Mayawati Vs Akash Anand: आज अगर वे बाबा साहब के सामाजिक आंदोलन पर चल रही होतीं तो देश की पीएम होतीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान

- मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया
- उनके अधिकार क्षेत्र का मामला बताया
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को अपने भतीजे आकाश आनंद पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया। बसपा सुप्रीमों के इस फैसले पर तमान राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी क्रम में RSSP प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज बसपा का बाबा साहब के मिशन से कोई नाता नहीं बचा है।
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती हैं और पार्टी की कौन सी जिम्मेदारी किसे देनी है स्वाभाविक रूप से यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है। हालांकि आकाश आनंद को पहले भी वे जिम्मेदारियों से मुक्त कर चुकी हैं। यह उनका(मायावती) अपना क्रियाकलाप है। आज बसपा का बाबा साहब के मिशन से कोई नाता नहीं रह गया है। आज मायावती अगर बाबा साहब के सामाजिक आंदोलन पर चल रही होतीं तो शायद आज वे प्रधानमंत्री पद की दावेदारी भी कर सकती थीं लेकिन आज वे एक-एक विधायक के लिए तरस रही हैं।"
बता दें कि भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकालने की घोषणा करते समय मायावती ने कहा था कि आकाश को पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन उसने जो प्रतिक्रिया दी, वह राजनीतिक मैच्योरिटी नहीं है। वो अपने ससुर के प्रभाव में स्वार्थी, अहंकारी हो गया है।
इससे एक दिन पहले बसपा सुप्रीमो ने आकाश को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, 'मेरे जीते-जी और आखिरी सांस तक पार्टी में मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। मेरे लिए पार्टी और आंदोलन सबसे पहले हैं, परिवार और रिश्ते बाद में आते हैं। जब तक मैं जीवित रहूंगी, तब तक पूरी ईमानदारी से पार्टी को आगे बढ़ाती रहूंगी।'
Created On :   4 March 2025 12:30 AM IST