दिल्ली सियासत: 'तीन से साढ़े तीन साल में यमुना किनारे कराएंगे बोटिंग...', बीजेपी में चल रही बैठकों के आधार पर बोले प्रवेश वर्मा

- बीजेपी में चल रही बैठकों के आधार पर बोले प्रवेश वर्मा
- कहा- तीन से साढ़े तीन साल में यमुना किनारे कराएंगे बोटिंग
- चुनाव में यमुना के मुद्दे पर हुई थी सियासत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सियासत गर्म है। बीजेपी नेता लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमला कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार तीन से साढ़े तीन साल के अंदर यमुना किनारे बोटिंग कराएंगे।
बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने कहा कि हमारी जितनी बैठकें हो रही हैं उससे हम कह सकते हैं कि 3-3.5 साल में वहां (यमुना किनारे) बोटिंग कराएंगे। पहले शराब घोटाले पर CAG रिपोर्ट आई और आज स्वास्थ्य विभाग पर CAG रिपोर्ट आई। हम इनके घोटाले पहले विपक्ष में बैठकर देखते थे अब हम सरकार में बैठकर देख रहे हैं तो बहुत सी कमियां दिखाई दे रही है। सारे घोटालों की जांच कराई जाएगी।
चुनाव में यमुना के मुद्दे पर हुई थी सियासत
बता दें कि, दिल्ली चुनाव के दौरान युमना में प्रदूषण का मामला जमकर उठाया गया था। जिसके चलते भी आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही कुछ मशीन यमुना में काम करते हुए देखने को मिली है। CAG रिपोर्ट को लेकर भी दिल्ली की सियासत गर्म है। विशेष सत्र के दौरान आप के कई विधायकों को निलंबन का सामना करना पड़ा है। इस बीच बीजेपी एक के एक कई सारी CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश कर रही है। जिसका नुकसान भी आम आदमी पार्टी को उठाना पड़ सकता है।
इससे पहले विधानसभा में बोलते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "इन्होंने अपने कार्यकाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, बाइट देना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के अलावा किया क्या है? जनता ने दिखा दिया कि जब जनता चाहती है तो सर पर भी बिठाती है और जनता के दिल से उतर जाओ तो सड़क पर भी ला देती है। धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है।"
Created On :   28 Feb 2025 7:42 PM IST