भाजपा की छत्तीसगढ़ पर खास नजर, 7 को रायपुर आएंगे प्रधानमंत्री
डिजिटल डेस्क,रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गर्माहट बढ़ती जा रही है। भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के दौरों के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ रहे है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा जोरदार तैयारी करने में लगी है। पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को जुटाया जाएगा। बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को रायपुर आएंगे, इस दौरान उनकी साइंस कॉलेज के मैदान में विशाल जनसभा होने वाली है। इस सभा को राज्य में भाजपा के चुनावी शंखनाद से जोड़कर देखा जा रहा है। राज्य में इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह दौरा कर चुके हैं। इन नेताओं ने अपने प्रवास के दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले बोले।
प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों की दृष्टि से प्रदेश भाजपा के मोर्चों की संयुक्त बैठक सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा के साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हमारा कार्यक्रम ऐसा हो कि अपने कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का विश्वासपूर्ण संदेश लेकर जाएं। साव ने सभी मोर्चा पदाधिकारियों को सौंपे गए कार्यों की समीक्षा की और शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में वैचारिक रूप से जुड़े लोगों को अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में लाने की चर्चा हुई। मोर्चावार संख्या को लेकर भी बैठक में विमर्श हुआ। बैठक में प्रदेश सह प्रभारी नबीन ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में संख्या की मॉनिटरिंग को लेकर अलग-अलग टीम बनाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि वे सोशल मीडिया का सदुपयोग करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2023 9:31 AM IST