दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजा 2025: बीजेपी की प्रचंड जीत, साथी दल नहीं कर पाए खास कमाल, देखें क्या रहा सीएम नीतीश और चिराग पासवान की पार्टी का हाल
![बीजेपी की प्रचंड जीत, साथी दल नहीं कर पाए खास कमाल, देखें क्या रहा सीएम नीतीश और चिराग पासवान की पार्टी का हाल बीजेपी की प्रचंड जीत, साथी दल नहीं कर पाए खास कमाल, देखें क्या रहा सीएम नीतीश और चिराग पासवान की पार्टी का हाल](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401650-sahyogi.webp)
- बुराड़ी सीट पर जेडीयू प्रत्याशी काफी पीछे
- एलजेपी-रामविलास के उम्मीदवार की हार
- दिल्ली में बीजेपी की जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की जनता ने 27 साल बाद बीजेपी को सत्ता में आने का मौका दे दिया है। बीजेपी इस बार के चुनाव में दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। वहीं, पार्टी ने दो सीटों पर अपने सहयोगी दल और बिहार की क्षेत्रीय पार्टी को चुनाव लड़ने का मौका दिया था। लेकिन ये पार्टी अपनी सीट पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।
बीजेपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ते हुए जेडीयू और एलजेपी-रामविलास को 1-1 सीट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया। बुराड़ी से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और देवली सीट से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-रामविलास ने अपने उम्मीदवार उतारे।
जेडीयू प्रत्याशी का कैसा रहा हाल?
बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा को अभी तक कुल 89735 वोट मिले हैं। वहीं, वे 17038 वोटों से आगे चल रहे हैं। जेडीयू ने यहां से शैलेन्द्र कुमार को टिकट दिया था। जिन्हें 72697 वोट मिले हैं। वह 17038 वोट से पीछे चल रहे हैं। हालांकि, अभी उनका जीतना लगभग कम ही माना जा रहा है। बुराड़ी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मंगेश त्यागी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को 14548 वोट मिले हैं।
एलजेपी-रामविलास के उम्मीदवार की हार
देवली सीट पर एलजेपी-आर उम्मीदवार दीपक तंवर हार चुके हैं। वहीं, इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रेम चौहान को जीत मिली है। प्रेम चौहान को कुल 86889 वोट मिले हैं। वे 36680 से एलजेपी-आर उम्मीदवार दीपक तंवर को हराया है। इस सीट पर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार राजेश चौहान को 12211 वोट मिले हैं।
चुनावी नतीजों का ताजा अपडेट
फिलहाल, बीजेपी राज्य में 48 सीटों पर जीत रही है। वहीं, AAP केवल 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अब इस आंकड़े में ज्यादा बदलाव होता दिखाई नहीं दे रहा है। 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 है। राज्य में बीजेपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी। लेकिन उसके साथ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
Created On :   8 Feb 2025 5:49 PM IST