लोकसभा चुनाव 2024: 'पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिलेंगी 30 सीटें ....', नतीजे से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बड़ा बयान
- 4 जून को आएंगे लोकसभा 2024 के नतीजे
- 1 जून को देश में संपन्न हुए लोकसभा के चुनाव
- बीजेपी नेता का बंगाल की सीटें मिलने को लेकर बड़ा दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में एग्जिट पोल को लेकर खूब सियासत देखने को मिल रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। मेघवाल ने कहा, ''देश की जनता ने जो मन बनाया है कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, उसके अनुरूप ही एग्जिट पोल में रुझान आया है। और मुझे लगता है कि 4 जून को जो नतीजे आएंगे वे एग्जिट पोल के अनुरूप होंगे।''
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा, "राजस्थान के नतीजे भी अच्छे आ रहे हैं।" इसके बाद इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर उन्होंने कहा, " इंडिया गठबंधन क्यों बैठक की, उसका उद्देश्य समझ नहीं आया। पहले कह रहे थे कि एग्जिट पोल की चर्चा में कांग्रेस शामिल नहीं होगी। हालांकि उसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चर्चा में भाग लेंगे। तो क्या यह फैसला लेने के लिए इंडिया गठबंधन की मीटिंग हुई थी?"
'इंडिया गठबंधन ठगबंधन..'
मेघवाल ने कहा कि बैठक में ममता बनर्जी और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन नहीं आए। ऐसे में यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन हैं। इस चुनाव में बीजेपी ने मेघवाल को बंगाल का प्रभारी बनाया था। बंगाल की सीटों को लेकर उन्होंने कहा, ''पिछले चुनाव में बीजेपी को बंगाल में 18 लोकसभा सीटें मिली थीं। राज्य में लोकसभा की 42 सीटें हैं। बंगाल में 30 का लक्ष्य रखा है। 18वीं लोकसभा चुनाव में हम 30 सीटें जीतेंगे। कल के एग्जिट पोल में किसी में हमारे लिए 25-28 तो किसी में 25-30 दिखाया जा रहा है।''
अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मेघवाल ने आगे कहा कि बीकानेर से उनका मुकाबला गोविंद राम मेघवाल से है। 2019 के चुनाव में बीकानेर सीट से मेघवाल ने ढाई लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीता था।
Created On :   2 Jun 2024 9:55 PM IST