बिहार: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुस्लिम लोगों को लेकर दिया विवादित बयान, गरमायी सियासत

- मुस्लिमों को रंग और पिचकारी नहीं बेचने की दी सलाह
- भाजपा विधायक ने बयान देने की वजह बतायी
- होली के दिन मुसलमानों को घर में रहने को कहा
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनावी साल होने के चलते त्यौहार और धर्म पर विवादित बयानों का सिलसिला साल के शुरुआत होने के साथ ही आरंभ हो गया है। सत्तारूढ़ बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिससे बिहार में राजनीति गरमा गई है। बीजेपी विधायक ठाकुर ने होली के दिन मुसलमानों को घर में रहने को कहा है।
आपको बता दें होली और रोजे का जुम्मा एक ही दिन है। दोनों धर्माों में दिन का अधिक महत्व है। बीजेपी विधायक के बयानों को बिगड़े बोल के तौर पर देखा जा रहा है। मुस्लिमों से अपील के साथ साथ सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी विधायक बचौल ने मुसलमानों में रंग लगाना अगर गैरइस्लामिक है तो रंग बेचना गैरइस्लामिक क्यों नहीं हुआ? विधायक ने अपील की है कि अगर बाहर निकलने पर रंग लग जाए तो मुसलमानों को बुरा नहीं लगना चाहिए।
बचौल ने आगे कहा अगर रंग लगाने में इस्लाम प्रभावित हो जाता है लेकिन बेचने में इस्लाम प्रभावित नहीं होता है। ये उनकी दोहरी नीति है। अगर वो रंग नहीं लगाते हैं तो खुद ही उन्हें रंग और पिचकारी भी नहीं बेचना चाहिए। बयान को लेकर बीजेपी विधायक का कहना है कि मैंने इसलिए कहा ताकि वाद विवाद ना बढ़े। क्योंकि मुस्लिम भाइयों को रंग लग जाता है तो वो बुरा मान जाता है। विधायक का कहना है कि वाद विवाद से बचने के लिए ये सब कहा गया है।
बीजेपी विधायक ने मुसलमानों से होली वाले दिन जुम्मा न करने को कहा। वो साल में 52 जुम्मे करते है, एक जुम्मा हिंदू भाइयों के लिए छोड़ दें। हिंदुओं को वो भाइचारे के साथ होली मनाने दें। बचौल ने कहा अगर मुस्लिम लोगों का बड़ा दिल हो तो बाहर निकलें और अगर रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानें। होली साल में एक बार आता है। रंग का ही त्योहार है। जब गंगा-जमुनी और भाइचारे की बात करते हैं तो एक जुमा हिंदुओं के लिए वो छोड़ दें।
Created On :   10 March 2025 3:26 PM IST