किसकी जीत, किसकी हार: दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, मिल्कीपुर में कौन मारेगा बाजी, योगी के मंत्री ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार, मिल्कीपुर में कौन मारेगा बाजी, योगी के मंत्री ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
  • दिल्ली और मिल्कीपुर सीट में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
  • योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने की भविष्यवाणी
  • बताया किस पार्टी को मिलेगी जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। इसके बाद अब सूबे में एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर नजर टिक गई है। इस बीच यूपी में योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस संबंध में दिनेश प्रताप सिंह ने आईएएनएस ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोग पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर रहे हैं। दिल्ली की जनता केजरीवाल के भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है। मैंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया था। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी।"

मिल्कीपुर उपचुनाव पर बोले दिनेश प्रताप सिंह

बता दें, दिल्ली के अलावा यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव कराए गए हैं। इस सीट पर सपा द्वारा बीजेपी पर लगाए गए धांधली के आरोपों पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "समाजवादी पार्टी हो या विपक्ष, देश और प्रदेश की जनता ने इनका असली चेहरा देख लिया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव हाथ में हाथ डालकर चलते हैं, लेकिन दिल्ली में एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। मैं ऐसा महसूस करता हूं कि हार की हताशा को दूर करने के लिए आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है।"

इसके अलावा पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे को लेकर विपक्ष के सवालों पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का सिपाही हूं और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हूं, लेकिन मुझे अपने प्रधानमंत्री पर बहुत गर्व है। भारतीय मूल्यों और संस्कृति को कायम रखते हुए राष्ट्र के विकास के उनके प्रयासों के लिए हर भारतीय को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है।

महाकुंभ भगदड़ कांड को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

बता दें, महाकुंभ में मोनी अमावस्या के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी दुर्घटना हो गई थी। इस भगदड़ के बाद योगी सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर मौतों का आंकड़ा पेश किया गया था। इन आंकड़ों पर विपक्ष बीजेपी पर जमकर हमलवार है। इस पर दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुनिया के सामने महाकुंभ भगदड़ में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई और जो घायल हुए उनकी संख्या बताई है। मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके ल‍िए वह लगातार निगरानी कर रहे हैं। मामले में जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। ऐसा लग रहा है कि इस भगदड़ में राजनीतिक दलों का भी रोल था।

Created On :   5 Feb 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story