विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी ने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की सूची की जारी, लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम शामिल
- बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी
- सीएम शिवराज बुधनी से लडेंगे चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान के 200 विधानसभा सीटों में से 41 और छत्तीसगढ़ के 90 सीटों में से 64 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। वहीं एमपी की बात करे तो बीजेपी 57 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की है। इससे पहले एमपी चुनाव के लिए बीजेपी ने 38-38 और 1 प्रत्याशी की सूची जारी कर चुकी है।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से 57+79 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो चुकी है। इस सूची में हाई प्रोफाइल कई सीटें हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से अपने पारंपरिक विधानसभा सीट बुधनी से चुनाव लड़ते हुए दिखाई देंगे।। जबकि प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
राजस्थान
बीजेपी ने राजस्थान के 200 विधानसभा सीटों में से 41 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को राजस्थान के सवाई माधोपुर से टिकट दिया है। एमपी के तर्ज पर ही सांसद भगीरथ चौधरी, बालकनाथ, नरेंद्र कुमार और देव जी पटेल को भी चुनावी मैदान में पार्टी ने उतारा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को जयपुर से टिकट दिया गया है।
बीजेपी की ओर से जो राजस्थान के लिए पहली सूची जारी की गई है उसमे 19 वो सीटें है जहां बीजेपी अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है। वहीं बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खास नरपत सिंह राजवी का टिकट पार्टी ने काट दिया है और विद्याधर नगर से महारानी दिया कुमारी को चुनावी मैदान में उतारा है। महारानी दिया कुमारी मौजूदा समय में सांसद हैं।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश में 90 विधानसभा सीटें है, जिस पर भाजपा ने 64 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को लोरमी विधानसभा सीट से उतारा है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंद गांव से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की इस लिस्ट में तीन सांसद हैं, जो आगामी विधानसभा के चुनाव में लड़ते हुए दिखाई देंगे।
इन राज्यों में कब होंगे चुनाव?
9 अक्टूबर को इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी थी कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर और राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि इन राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
Created On :   9 Oct 2023 11:12 AM GMT