BJP On SP: राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर सियासत गर्माई, बीजेपी ने साधा सांसद रामजी पर निशाना

- समाजवादी पार्टी के नेता ने दिया विवादित बयान
- बयान को लेकर सियासत में हलचल
- बीजेपी सांसद ने साधा रामजी पर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में विवादित बयान दिया, जिसके बाद ही सियासत में हलचल मच गई है। उनके विवादित बयान के बाद बीजेपी ने सपा सांसद रामजी लाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए जो औरंगजेब को हीरो मान रहे हैं।
सपा सांसद रामजी लाल ने कहा था कि, बीजेपी के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। उन्होंने आगे कहा कि, मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन है? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए ही बाबर को राणा सांगा लाया था। मुसलमान अगर बाबर की औलाद है तो तुम लोग गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। ये हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए कि बाबर की आलोचना करते हो लेकिन राणा सांगा की आलोचना नहीं करते?
मनोज तिवारी ने क्या कहा?
रामजी लाल सुमन के इस बयान पर ही बीजेपी के सांसद ने उनपर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बना रहे हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए तो औरंगजेब को हीरो मान रहे हैं। औरंगजेब देश का शत्रु था, हमने कभी भी नहीं कहा है कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं। देश के मुसलमान हमारे हैं।
Created On :   22 March 2025 5:38 PM IST