दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'बीजेपी वालों ने हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया', सीएम आतिशी का बड़ा आरोप

बीजेपी वालों ने हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया, सीएम आतिशी का बड़ा आरोप
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
  • राज्य बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार शाम को विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम गया। इसके बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने हमारे दो कार्यकर्ताओं को धमकाया है।

सीएम आतिशी का आरोप

सोशल मीडिया एक्स पर सीएम आतिशी ने लिखा- आज सुबह बीजेपी वालों ने हमारे दो कार्यकर्ताओं अमन गंभीर और रीता चोपड़ा को धमकाया। कहा कि अगर वो आम आदमी पार्टी के लिए काम करेंगे तो उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करवा देंगे। देश में क्या गुंडा राज फैला दिया है! अब बीजेपी वाले पुलिस के नाम की धमकी दे रहे हैं! अमित शाह जी, दिल्ली की जनता 5 तारीख को इस गुंडागर्दी का जवाब देगी। हालांकि, अभी तक सीएम आतिशी के आरोपों पर बीजेपी की ओर से किसी भी तरह का जवाब सामने नहीं आया है।

राज्य में सियासत गर्म

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।

Created On :   4 Feb 2025 12:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story