दिल्ली: बीजेपी ने 19 फरवरी को बुलाई विधायक दल की बैठक!, तय होगा सीएम का नाम

बीजेपी ने 19 फरवरी को बुलाई विधायक दल की बैठक!, तय होगा सीएम का नाम
  • किसी महिला को भी मिल सकता है मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी 27 साल सरकार बनाने जा रही है। 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आए, लेकिन अभी तक बीजेपी ने सीएम का नाम तय नहीं किया है। इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। अब बीजेपी जल्द नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाने जा रही है। सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को हो सकती है। पहले ये बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी। लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया था। हालांकि अभी तक शपथ ग्रहण समारोह कब और किस स्थान पर होगा इसकी जानकारी नहीं है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं के बीच एक बैठक हो सकती है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बेदखल किया।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को हो सकता है। मुख्यमंत्री का नाम तय करने से पहले बीजेपी ने अपने विधायकों की बैठक करने और चर्चा करने की योजना है। मुख्यमंत्री नाम को लेकर भाजपा नेतृत्व अभी चुप्पी साधे हुए है। दिल्ली सीएम रेस में प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं। प्रवेश ने नई दिल्ली सीट पर आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था। महिलाओं में शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता भी सीएम की रेस में है। रोहिणी विधायक विजेंदर गुप्ता के नाम की भी चर्चा है। 1993 के बाद पहली बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।

Created On :   17 Feb 2025 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story