Mahakal Temple: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पहुंचे उज्जैन, भगवान महाकाल के किए दर्शन, मध्य प्रदेश सरकार का किया आभार व्यक्त

- बीजेपी नेता परवेश वर्मा पहुंचे उज्जैन
- भगवान महाकाल के किए दर्शन
- मध्य प्रदेश सरकार का किया आभार व्यक्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा- मैं सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है। यहां श्रद्धालु लाखों की संख्या में आ रहे हैं और बहुत अच्छा अनुभव करके जा रहे हैं। हमने यह प्रार्थना की है कि भगवान हमें शक्ति दे ताकि हम अच्छे काम कर सकें और हमने दिल्ली की जनता से जो वादे किए हैं वे सभी पूरे करें।
नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा ने दी केजरीवाल को शिकस्त
बता दें कि, हाल ही में दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। इसके बाद राज्य में करीब 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी। बता दें कि, प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हरा दिया। इस जीत के बाद प्रवेश वर्मा दिल्ली में एक बड़े नेता के तौर पर बन कर उभरे हैं।
हालांकि, इससे पहले वह दिल्ली से दो बार सांसद का चुनाव भी जीत चुके हैं। उनकी छवि राज्य में एक हिंदूत्ववादी नेता के तौर पर है।
Created On :   6 March 2025 11:09 PM IST