दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी केवल गाली गलौज की राजनीति कर रही, AAP नेता मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप

बीजेपी केवल गाली गलौज की राजनीति कर रही, AAP नेता मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप
  • आप नेता मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप
  • कहा- बीजेपी केवल गाली गलौज की राजनीति कर रही
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर जमकर सियासत हो रही है। इस बीच जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा- भाजपा केवल गाली गलौज की राजनीति दिल्ली में कर रही है और केवल झगड़े बढ़ा रही है और दूसरी तरफ केजरीवाल दिल्ली में काम कर रहे हैं, तो केजरीवाल के काम से जनता बहुत खुश है और उन्हें दिल्ली में दोबारा लेकर आना चाह रही है।

वहीं, दिल्ली के मंत्री और बाबरपुर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार गोपाल राय ने कहा, "पूरी दिल्ली में जो सकारात्मक माहौल बना है, हर जगह से एक आवाज उठ रही है। दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। लोगों के मन में राय बन रही है कि अगर काम करने वाली सरकार चाहिए तो झाड़ू का बटन दबाएं नहीं तो भाजपा आएगी और वे सारे काम रोकेगी और जनता उससे और परेशान होगी।"

राज्य में सियासत गर्म

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।

Created On :   31 Jan 2025 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story