भास्कर एक्सक्लूसिव: दिल्ली में बीजेपी को अब तक नहीं मिला सीएम फेस के लिए प्रत्याशी, बिहार में इस चेहरे पर मुहर लगाने की है तैयारी!

दिल्ली में बीजेपी को अब तक नहीं मिला सीएम फेस के लिए प्रत्याशी, बिहार में इस चेहरे पर मुहर लगाने की है तैयारी!
  • बीजेपी को नहीं मिला अभी तक दिल्ली में सीएम फेस
  • बिहार में अभी भी बीजेपी को अपने सीएम की तलाश
  • दोनों राज्यों में अगले साल होने वाले हैं चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली और बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी ने अभी से ही नीतीश कुमार को बिहार में सीएम फेस के तौर पर प्रोजेक्ट कर दिया है। वहीं, दिल्ली में अभी तक बीजेपी ने ऐलान नहीं किया है कि उनकी ओर से सीएम फेस कौन होगा?

इससे पहले हरियाणा चुनाव में बीजेपी सीएम फेस को लेकर पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, महाराष्ट्र चुनाव में भी बीजेपी ने सीएम फेस घोषित नहीं किया था। हालांकि, नतीजे आने के बाद बीजेपी के पक्ष में सीएम पद रहा और देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बने।

दिल्ली में क्या है बीजेपी की मुश्किलें

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में बीजेपी 26 सालों से सत्ता से दूर है। ऐसे में बीजेपी यहां सीएम फेस को लेकर अभी तक ऐलान नहीं किया है। बीजेपी ने 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया था। पार्टी ने भले ही यहां कई स्थानीय नेता को आगे किया है, लेकिन अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है। पार्टी ने प्रवेश वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और रमेश बिधूड़ी जैसे दिग्गज स्थानीय नेताओं को आगे किया है।

बिहार में अभी भी बीजेपी को अपने सीएम की तलाश

बिहार में बीजेपी एनडीए की ओर से सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन फिर भी हर बार बीजेपी दूसरे दल के नेता यानी नीतीश कुमार को अपना सीएम फेस बनाती है। 2015 के बिहार चुनाव में नीतीश कुमार उनके साथ नहीं थे। ऐसे में बीजेपी बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ी। जिसका नुकसान उसे हुआ था। हाल ही में झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बिना सीएम फेस चुनाव लड़ा। जिसका नुकसान नतीजे में देखने को मिला। बिहार के लिए ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि बीजेपी अपने सीएम फेस डिक्लेयर न करते हुए नीतीश कुमार को ही इस पद के लिए प्रोजेक्ट कर दे।

हालांकि, साल 2017 के यूपी चुनाव और साल 2023 के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधासनभा चुनाव में पार्टी ने सीएम फेस घोषित नहीं किया था। लेकिन फिर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।

Created On :   26 Dec 2024 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story