बिहार बजट सत्र 2025:: CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया 'बच्चा', RJD विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया बच्चा, RJD विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में मगंलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। बिहार में न तो सड़कें थीं और न ही कोई दूसरा विकास का कार्य। यहां तक ​​कि हिंदू-मुस्लिम के झगड़े भी खूब होते थे।

    सीएम नीतीश कुमार ने किया पलटवार

    इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बच्चा बताया। उन्होंने कहा है कि तुम लोगों को कुछ नहीं आता। अभी बच्चा हो। हमलोग 2005 में सरकार में आए और जब आए थे तो क्या स्थिति थी? नीतीश के यह कहते ही आरजेडी विधायक हंगामा करने लगे इस पर सीएम नीतीश गुस्सा हो गए। सीएम ने तेजस्वी यादव से कहा कि तुम लोग कुछ नहीं जानते हो।

    इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों की नियुक्ति पर भी प्रकाश डाला। इस पर तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा है कि उस समय तो राज्य में हमारी सरकार थी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सारा काम तो हमने किया। उन्होंने आगे कहा कि एक बार गड़बड़ी किया तो तुमको हटा दिए थे। दूसरी बार भी गड़बड़ी किए तो हटाना पड़ा। इसके बाद सीएम नीतीश ने तेजस्वी के टोकने पर कहा कि तुम्हारे पिता को हम ही मुख्यमंत्री बनाए थे। इसी तनातनी के बीच आरजेडी विधायक सदन से बाहर चले गए।

    तेजस्वी यादव ने कसा तंज

    इसके बाद नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह लोग भाग रहे हैं, क्योंकि इन लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। जबकि, इससे पहले तेजस्वी ने भी सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा उन्हीं के अंदाज में कहा कि 2005 से पहले कुछ था जी, संसार की उत्पत्ति तो 2005 के बाद ही हुई? तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, "सरकार खटारा। सिस्टम नकारा, सीएम थका हारा और आम आदमी फिर रहा मारा मारा। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय बजट में 16 सांसदों वाले चंद्रबाबू नायडू 2 लाख करोड़ ले गए। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश खाली हाथ रह गए।"

    Created On :   4 March 2025 8:41 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story