बिहार बजट सत्र 2025: सदन में एक-दूसरे के पिताओं पर छिड़ी जुबानी जंग, तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच हुई गरमा गरम बहस

सदन में एक-दूसरे के पिताओं पर छिड़ी जुबानी जंग, तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच हुई गरमा गरम बहस

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में मंगलवार को नीतीश सरकार ने बजट 2025-26 का बजट पेश किया। एक तरफ जहां इस बजट को सत्ता पक्ष ने जनता के लिए कल्याणकारी बताया है। तो वहीं, विपक्ष ने बजट को फ्लाप करार दिया है। इसके बाद मगंलवार को नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण का जवाब दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम पर तीखा हमला बोला है। इस दौरान सदन में सीएम नीतीश कुमार अनुपस्थित रहे। सदन में कार्यवाही के दौरान एनडीए के मंत्रियों और तेजस्वी यादव के बीच भिड़ंत देखने के मिली। इसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच तीखी बहस हुई।

    तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

    सदन में तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के पिता के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शकुनी चौधरी सीएम नीतीश कुमार और उनके बेटे को लेकर क्या-क्या बोलते थे। वह बताएं। इस पर सम्राट चौधरी ने अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि आपके पिता ने मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहा था? यह बताइए? इस पर तेजस्वी यादव ने खड़े होकर बोला कि बताइए कहिए कि गलत है। इसके बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाते जो बोलना वो बोलिए, इधर उधर की बात मत करिए।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी का बीजेपी की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वह कह रहे हैं कि तेजस्वी नहीं, लालू पर अटैक करना है। वे पहले हमारे साथ थे, अभी बीजेपी में शामिल हुए हैं। वहीं सम्राट चौधरी ने तेजस्वी से कहा कि आपके पिता ने बिहार को लूटा है। लालू ने मुझे जेल भिजवाया था। स्पीकर ने तेजस्वी यादव को व्यक्तिगत हस्तक्षेप के लिए टोका। इस बीच तेजप्रताप ने सदन में खड़े होकर बीजेपी विधायकों को चेतावनी दी और कहा कि वे हंगामा न करें। फिर आरजेडी विधायकों ने तेजप्रताप को शांत कराया।

    सम्राट चौधरी ने किया पलटवार

    इससे पहले तेजस्वी यादव ने सदन में सीएम के साथ-साथ दोनों डिप्टी सीएम पर भी निशना साधा। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बयान दिया था कि मिशन अभी अधूरा है। बिहार में BJP का सीएम होगा तब अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जबकि, नीतीश कुमार पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए सरकार को खटारा और सिस्टम नकारा करार दिया। इसके बाद तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को थका हुआ सीएम बताया है।

    Created On :   4 March 2025 5:23 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story