बिहार बजट 2025: 'खटारा बिहार था अब समृद्ध है', नीतीश सरकार का बजट पेश करने के बाद सम्राट चौधरी की आई पहली प्रतिक्रिया

- बिहार विधानसभा में सोमवार को पेश हुआ बजट
- वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पर दी प्रतिक्रिया
- नीतीश सरकार के बजट को बताया समृद्ध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश सरकार ने बजट 2025-26 पेश किया है। इस दौरान सदन में विपक्ष दलों ने जमकर हंगामा किया। इससे पहले विपक्ष ने बिहार विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी भी की। इस बीच सदन में सम्राट चौधरी ने बताया कि इस बार का बजट पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये ज्यादा है। हालांकि, विपक्ष ने सरकार के बजट पर जमकर कटाक्ष किया है। नीतीश सरकार के बजट में महिलाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को लेकर कई बड़ी सौगाते दी गई हैं। इस बारे में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट सौधरी ने मीडिया से बातचीत की है।
बजट पर सम्राट चौधरी की आई पहली प्रतिक्रिया
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी क्षेत्र में योजनाएं दीं गईं हैं। बिहार बदल रहा है। महिलाओं के लिए पिंक बस की चलाई जाएगी, उन्हें परिचालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा उनसे पूछा गया कि जब दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये देने की घोषणा हुई। तब बिहार की महिलाओं को यह राशि देने का ऐला क्यों नहीं किया गया। उन्हें आप कैसैं समझाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले बिहार खटारा था अब बदल रहा हैं, बिहार की महिलाएं विकास कर रही हैं, आगे भी बहुत कुछ किया जाएगा।
जबकि, जब पूछा गया कि ग्रामीण महिलाओं के लिए बजट में कुछ खास नहीं है, तो सम्राट चौधरी ने कन्या विवाह मंडप का जिक्र किया और कहा इससे गांव की महिलाओं को फायदा होगा। तेजस्वी यादव का आरोप कि महिलाओं में खून की कमी है, इसके लिए मेरी मांग नहीं मांगी गई। तो बिहार में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई काम किए जा रहे हैं।
रोजगार और पलायन के मुद्दों पर की बात
इसके अलावा रोजगार और पलायन के मुद्दों पर कहा कि रोजगार के लिए प्रखंड स्तर पर काम किए जा रहे हैं। तरकारी की बिक्री सुधा दूध के तर्ज पर किया जाएगा, हम समृद्धि की ओर जा रहे हैं। नीतीश कुमार को 2025 के चुनाव के सीएम बनाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ वो हमेशा रहेंगे।
Created On :   3 March 2025 7:08 PM IST