दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी? जिसने पटपड़गंज सीट से शिक्षिक से नेता बने अवध ओझा कर दिया
![कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी? जिसने पटपड़गंज सीट से शिक्षिक से नेता बने अवध ओझा कर दिया कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी? जिसने पटपड़गंज सीट से शिक्षिक से नेता बने अवध ओझा कर दिया](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401651--.webp)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 27 सालों के बाद कमल खिल चुका है। राज्य में भाजपा की सरकार बन गई है। भाजपा ने दिल्ली की 70 में से 48 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है। जबकि, आम आदमी पार्टी के खाते में केवल 22 सीटें आई है। वहीं, कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है। दिल्ली की पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा को भाजपा उम्मीवाद रविंद्र सिंह नेगी ने हरा दिया है। इससे पहले इस सीट से मनीष सिसोदिया को ने जीत हासिल की थी। लेकिन, इस बार उन्हें जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। पटपड़गंज से आप का किला ढहाने वाले रविंद्र सिंह कौन हैं?
रविंद्र सिंह नेगी को मिली जीत
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी 22 हजार से अधिक वोटों के साथ जीत दर्ज कर चुके हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, नेगी को कुल मिले हैं। पटपड़गंज सीट से नतीजे आने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान अवध ओझा ने कहा कि मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं दूसरे स्थान पर आया, अगली बार खुद को शीर्ष पर लाने की कोशिश करूंगा। चूक यह हुई कि मैं सभी से मिल नहीं पाया। शायद मुझे इसके लिए अच्छा समय नहीं मिला, लेकिन फिर भी मैं इस हार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूं। बता दें कि पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी 2013 से लगातार चुनाव जीत रही थी और यहां से मनीष सिसोदिया विधायक चुने जाते थे।
प्रवेश वर्मा
रविंद्र सिंह नेगी विनोद नगर से बीजेपी के पार्षद हैं। विनोद नगर वार्ड पटपटगंज विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है। रविंद्र नेगी पटपड़गंज इलाके के चर्चित नाम हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में सिसोदिया को कड़ी टक्कर देकर वो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रह चुके हैं। रविंद्र सिंह नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं।
पीएम मोदी ने 3 बार नेगी के पैर छुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दिल्ली की घोंडा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, तब नेगी ने पीएम मोदी के पैर छुए थे, जिसके बाद पीएम मोदी ने उनके तीन बार पैर छुए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
Created On :   8 Feb 2025 6:31 PM IST