महाराष्ट्र पॉलिटिक्स: औरंगजेब की कब्र हटाने की घोषणा पर नितेश राणे का बयान, कहा - 'आप अपना काम करो, सरकार भी...'

औरंगजेब की कब्र हटाने की घोषणा पर नितेश राणे का बयान, कहा - आप अपना काम करो, सरकार भी...
  • औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत गरम
  • फडणवीस सरकार के मंत्री नितेश राणे ने दिया बयान
  • पुणे में शिवाजी महाराज की जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्री नितेश राणे सोमवार को शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर पुणे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवाजी महाराज के जन्मस्थान शिवनेरी किले से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''सरकार अपना काम करेगी, हिंदुत्व संगठनों को अपना काम करना चाहिए। जब ​​बाबरी मस्जिद को गिराया जा रहा था, तब हम एक-दूसरे से बैठकर बात नहीं कर रहे थे। हमारे कारसेवकों ने वही किया जो उचित था।''

औरंगजैब की कब्र को लेकर बोले नितेश राणे

नितेश राणे ने आगे कहा, ''यह एक महत्वपूर्ण दिन है। एक मंत्री के तौर पर मैं खुलकर कितना कुछ कह सकता हूं, इसकी सीमाएं हैं, लेकिन आप सभी मेरे विचार जानते हैं। आज मैं मंत्री हूं, कल शायद न रहूं, लेकिन अपनी आखिरी सांस तक मैं हिंदू ही रहूंगा।''

बता दें, औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर सोमवार को VHP और बजरंग दल ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सरकारी कार्यालयों पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपे। इसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्रवाई न होने की स्थिति में वे छत्रपति संभाजीनगर जिले में मार्च करेगी और कब्र को नेस्तनाबूत कर देंगे।

शिवाजी महाराज की जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नितेश राणे ने कहा, ''हमें लगातार इस बात पर जोर देना चाहिए कि शिवाजी महाराज हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक थे। इस पहचान को बार-बार दोहराया जाना चाहिए ताकि कुछ समूहों द्वारा उन्हें धर्मनिरपेक्ष राजा के रूप में पेश किए जाने के प्रयासों को शिवाजी महाराज के सच्चे भक्तों के रूप में (हमारे द्वारा) विफल किया जा सके।'' उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की सेना में कभी मुस्लिम सैनिक नहीं थे।

Created On :   18 March 2025 1:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story