जांच जारी: कैश फ़ॉर क्वेरी मामले में गवाह को प्रभावित करने की कोशिश : निशिकांत दुबे

कैश फ़ॉर क्वेरी मामले में गवाह को प्रभावित करने की कोशिश : निशिकांत दुबे
  • पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला
  • भाजपा सांसद ने गवाह को प्रभावित करने का लगाया आरोप
  • लोकसभा स्पीकर से कार्रवाई करने की मांग की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अब आरोप लगाया है कि एथिक्स कमेटी की जांच के बीच गवाह को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। दुबे ने दर्शन हीरानंदानी और महुआ मोइत्रा के संपर्क में होने का आरोप लगाते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इस मामले के गवाह को प्रभावित करने की कोशिश के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया, " सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी( सांसद) सम्पर्क में हैं । गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है। लोकसभा स्पीकर को कार्रवाई करनी चाहिए। " इससे पहले दुबे ने एक्स पर सिलसिलेवार ढंग से एक के बाद एक कई पोस्ट लिख कर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर जमकर निशाना साधा।

निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में कहा कि, "महुआ मोइत्रा व पैसे लेकर प्रश्न पूछने वाले राजा राम पाल जिनको कांग्रेस के शासन के दौरान संसद से 2005 में निकाला गया था, में एकरूपता या समानता है,पाल रिलायंस के भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ रहे थे, इसलिए निकाल दिए गए,महुआ अडानी से लड़ रही हैं इसलिए? राजा राम पाल का पत्र पढ़ लीजिए व महुआ का नेचर विद सिग्नेचर जान लीजिए ।

बसपा सांसद राजा राम पाल वेब डेस्क को प्‍वॉइंट करते हुए प्रधानमंत्री को लगातार लिख रहे थे। राजा राम पाल हिंदी बोलते हैं,गरीब हैं। वे चोर,महुआ अंग्रेज़ी बोलती है,अमीरों से दोस्ती है,वे ईमानदार ? "

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2023 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story