दिल्ली बजट 2025: सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर पूर्व सीएम आतिशी ने साधा निशाना, कहा- 'हवा-हवाई बजट'

सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर पूर्व सीएम आतिशी ने साधा निशाना, कहा- हवा-हवाई बजट
  • दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता ने किया बजट पेश
  • नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिया प्रतिक्रिया
  • आतिशी ने बजट को बताया हवा-हवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी रेखा गुप्ता की सरकार की तरफ से आज बजट पेश किया गया है। इसके बाद ही नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, इस बजट को एक लाइन में हवा हवाई बजट कहा जा सकता है। इस एक लाख करोड़ के तथाकथित बजट का आर्थिक विश्लेषण में किसी भी तरह का आधार नहीं है। जिसको देखकर ही पता चल रहा है कि बीजेपी ने इकोनॉमिक सर्वे सदन पटल पर क्यों नहीं रखा था। अगर सही में एक लाख का रेवन्यू आ रहा होता तो इकोनॉमिक सर्वे सदन में जरूर आता।

आतिशी ने क्या कहा?

आतिशी ने आगे कहा है कि, उस इकोनॉमिक सर्वे से इनके एक लाख करोड़ के बजट की हवा निकल जाती और लोगों को पता चल जाता कि फर्जी आंकड़ों से प्रस्तुत हुआ है। मेरी चुनौती है कि इकोनॉमिक सर्वे सदन में रखा जाएगा तो उससे हवा हवाई बजट का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी पढ़े -'विरासत में गद्दी मिल सकती है, बुद्धि नहीं', अखिलेश यादव पर भड़के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता

आतिशी ने बजट को लेकर क्या कहा?

आतिशी ने बजट को लेकर कहा कि, इस बजट से बीजेपी के इरादे साफ हो गए हैं कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा को ध्वस्त करना है। दस साल में सबसे कम आवंटन शिक्षा को हुआ है। हमारी सरकार में 20 प्रतिशत से भी ज्यादा आवंटन होता था लेकिन इस बार उससे कम ही है।

मुफ्त इलाज पर कहा कि, 10 साल में पहली बार स्वास्थ्य का बजट घटकर 13 प्रतिशत तक कर दिया गया है, ताकि गरीबों का फ्री इलाज बंद हो जाए।

साफ सफाई को लेकर कहा कि, पहली बार हुआ है जब एमसीडी का बजट घटा है। एमसीडी का बजट जो साल 2024-25 में 8423 रुपए करोड़ था। उसे 1526 रुपए करोड़ घटाकर इस बार 6897 रुपए करोड़ कर दिया है।

Created On :   25 March 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story