Delhi Politics: '8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के अकाउंट में आने थे 2500 रुपये, क्या हुआ?', विपक्ष नेता आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज

8 मार्च को दिल्ली की महिलाओं के अकाउंट में आने थे 2500 रुपये, क्या हुआ?, विपक्ष नेता आतिशी ने बीजेपी पर कसा तंज
  • महिला से जुड़ी योजना पर सियासत जारी
  • आतिशी ने बीजेपी को घेरा
  • पूछा अब तक क्यों नहीं आए पैसे?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता जब से रेखा गुप्ता ने संभाली है तब से लेकर अब तक राज्य में महिलाओं से जुड़ी योजना पर सियासत जारी है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी लगातार इस मुद्दे को उठा रही हैं। रविवार (9 मार्च) को आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि वह 8 मार्च से दिल्ली की सभी महिलाओं के अकाउंट में 2500 रुपये आ जाएंगे लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है। आपको बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने महिलाओं से वादा किया था कि पार्टी जीतने के बाद उन्हें हर महीने 2500 रुपये देगी।

आतिशी ने खड़े किए सवाल

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की सभी महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। लेकिन कल क्या हुआ? कल की कैबिनेट मीटिंग में पैसे देना तो दूर, यह भी तय नहीं किया गया कि कौन पात्र होगा और पंजीकरण कब से शुरू होगा। कल सिर्फ एक कमेटी बनाई गई। सबको पता है कि जब किसी चीज को ठंडे बस्ते में डालना होता है, तो कमेटी बना दी जाती है। यही भाजपा ने किया है

महिला योजना पर सियासत

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा था कि इंटरनेशनल विमेंस डे से महिलाओं से जुड़ी योजना की शुरुआत होगी। लेकिन अभी तक पार्टी ने किसी को पैसे नहीं दिए हैं जिससे नेता प्रतिपक्ष आतिशी नाराज हैं। आतिशी लगातार बीजेपी के योजना लागू न करने पर निशाना साध रही हैं। नेता प्रतिपक्ष पहले भी आरोप लगा चुकी हैं कि बीजेपी महिलाओं को राशि नहीं देगी। उन्हें महिलाओं की परवाह नहीं है।

Created On :   9 March 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story