आरोप-प्रत्यारोप: आस्टा पति -पत्नी मर्डर मामले में कांग्रेस ने ईडी अधिकारी को बचाने का बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

आस्टा पति -पत्नी मर्डर मामले में कांग्रेस ने  ईडी अधिकारी को बचाने का बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
  • अच्छा होता बीजेपी के नेता ईडी अफसर पर कार्रवाई की बात करते- कांग्रेस
  • कांग्रेस नेता ने ईडी को बीजेपी का अनुषांगिक संगठन कहा
  • भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को पैसों से भरी गुल्लक भेंट की थी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश कांग्रेस बीजेपी प्रदेश सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी का बचाव करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के पूर्व अध्यक्ष केके. मिश्रा ने इंदौर में आज शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा सीहोर जिले के आष्टा में सुसाइड करने वाले व्यवसायी दंपत्ति को लेकर बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा पति-पत्नी मर्डर मामले में अच्छा होता बीजेपी के नेता ईडी अफसर पर कार्रवाई की बात करते। उन्होंने कहा दुर्भाग्य है कि प्रदेश सरकार ईडी अधिकारी का बचाव कर रही है।

कांग्रेस नेता ने बताया कि कांग्रेस की विचारधारा को मानने वाले मनोज परमार के चार बच्चों ने कुछ समय पहले कांग्रेस ऑफिस में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को पैसो से भरी गुल्लक सौंपी थी। खबरों के मुताबिक उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को इन बच्चों ने जो गुल्लक भेंट की थी, उसमें कितनी राशि थी, यह महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि इन बच्चों की गांधी-नेहरू परिवार के प्रति श्रद्धा कितनी थी। कांग्रेस नेता ने ईडी को बीजेपी का अनुषांगिक संगठन कहा। ईडी के दबाव में मासूम बच्चों के माता-पिता ने आत्महत्या कर ली।

आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को आष्टा निवासी मनोज परमार ने अपनी पत्नी नेहा के साथ फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया था। पिछले दिनों मृतक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी थी। मृतक दंपति के बच्चे भी ईडी के दबाव की बात कह रहे हैं। वहीं, एक सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें भी ईडी के दबाव की बात कही जा रही है।

Created On :   14 Dec 2024 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story