दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, जनता से की AAP को वोट देने की अपील

अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, जनता से की AAP को वोट देने की अपील
  • दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
  • नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल ने तेज किया चुनाव प्रचार
  • दिल्ली के पूर्व सीएम ने की आप को वोट देने की अपील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के आगाज में एक दिन का समय बाकी रह गया है। राज्य में सियासी दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां को संबोधित करके जनाधार पाने का प्रयास किया। इसके बाद दिल्ली में सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। हालांकि, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपना प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इस क्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से झाड़ू का बटन दबाकर आप को वोट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि आप की सरकार आएगी तो लोगों के 25 हजार रुपए हर महीने की बचत जारी रहेगी।

उन्होंने कहा, ''नई सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू करके हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपए की सम्मान राशि डालेंगे। अगर बीजेपी आ गई तो ये फ्री बिजली, पानी, सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की बस यात्रा बंद कर देगी।''

आप ने चलाया जनससंपर्क अभियान

दिल्ली के पूर्व सीएम ने दावा करते हुए आगे कहा, ''पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और झाड़ू की आंधी चल रही है। इसलिए सिर्फ झाड़ू का बटन दबाएं और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं। हम पूरी दिल्ली में घूम रहे हैं। लोगों में बहुत अच्छा माहौल है। लोग हमारे कामों को पसंद कर रहे हैं।''

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''बीजेपी ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार आ गई तो वे यह पांच सुविधाएं फ्री बिजली, पानी, सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की फ्री बस यात्रा बंद कर देंगे। इससे लोगों को लगभग 20-25 हजार रुपए का महीने का नुकसान होने लगेगा। लोग नहीं चाहते हैं कि उनका नुकसान हो। लोग आम आदमी पार्टी को वोट देंगे। हमारी 2100 रुपए वाली महिला सम्मान योजना से लोगों को और भी फायदा होगा।''

दिल्ली के पूर्व सीएम का दावा

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी वाले पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतरे हुए हैं, दिल्ली वालों ने ऐसी गुंडागर्दी नहीं देखी है। इसलिए लोग 5 फरवरी को इस गुंडागर्दी का जवाब झाड़ू का बटन दबाकर देंगे। 'आप' समर्थकों और मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमले के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली के लोगों ने कभी ऐसा माहौल नहीं देखा था। दिल्ली के लोग शांतिप्रिय लोग हैं, वे शांति चाहते हैं। दिल्ली के लोगों को यह गुंडागर्दी बिल्कुल पंसद नहीं आ रही है।''

इसके अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''संजीवनी योजना लागू कर 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त कराएंगे। महिलाओं की तरह छात्रों का भी बस का सफर फ्री कर देंगे और दिल्ली मेट्रो में छात्रों को किराए में 50 फीसदी रियायत देंगे। हमने दिल्ली में बिजली और पानी फ्री कर दिया। लेकिन कई किराएदारों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। चुनाव के बाद ऐसा सिस्टम लागू करेंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलने लगेगा।''

Created On :   3 Feb 2025 1:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story