अनिल विज का तीखा बयान: वक्फ बिल पर ओवैसी की प्रतिक्रियाओं पर अनिल विज ने दिया बयान, कहा- 'बिल संसद में पास हुआ है, इसको सभी को...'

वक्फ बिल पर ओवैसी की प्रतिक्रियाओं पर अनिल विज ने दिया बयान, कहा- बिल संसद में पास हुआ है, इसको सभी को...
  • वक्फ बिल हुआ संसद में पारित
  • ओवैसी कर रहे हैं जमकर विरोध
  • अनिल विज ने साधा ओवैसी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा और लोकसभा में गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया है। इसके बाद से ही देश की राजनीति गर्मा गई है। कुछ लोग विरोध में हैं तो कुछ लोग पक्ष में हैं। हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने इस मामले में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को घेरा है। उन्होंने असदुद्दीन पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ओवैसी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, वक्फ बिल सांसद में पारित हुआ है और इसको सभी को मानना चाहिए।

अनिल विज का क्या है कहना?

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज का कहना था कि, 'वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए जो भी बिल पास किया गया है, वो कानून के हिसाब से हुआ है। सभी कानून लोकसभा बनाती है, लोकसभा में सभी को बोलने का मौका दिया जाता है। बहुमत ने जो फैसला किया है, उसे सभी को मानना ​​चाहिए। न मानना भी अदालत की अवमानना ​​है।'

ओवैसी ने क्या कहा था?

संसद में वक्फ बिल पारित होने के बाद ओवैसी ने शुक्रवार को कई विवादित बयान दिए हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है। उन्होंने बिल के संवैधानिक वैधता को भी चुनौती दी है। संसद में ओवैसी ने वक्फ बिल का गंभीर रूप से विरोध किया था और तो और वक्फ बिल की एक्स्ट्रा कॉपी भी फाड़ दी थी।

कॉपी फाड़ने पर विज ने साधा निशाना

मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में पारित हुए संशोधन बिल का स्वागत किया था। उन्होंने इस बिल को गरीब मुसलमानों की भलाई के लिए भी उठाया गया कदम बताया है। उन्होंने इस बीच ही कॉपी फाड़ने पर ओवैसी पर धावा बोलते हुए कहा है कि, 'औवेसी आमतौर पर कोई न कोई ऐसी हरकत करते रहते हैं, जिससे वे सुर्खियों में बने रहें। उनका एकमात्र मकसद सुर्खियों में बने रहना ही है, इसलिए वे ऐसा करते हैं।'

Created On :   5 April 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story