हरियाणा सियासत: अनिल विज ने बीजेपी की ओर से मिले 'कारण बताओ नोटिस' पर दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'आराम से लिखूंगा जवाब'
![अनिल विज ने बीजेपी की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस पर दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- आराम से लिखूंगा जवाब अनिल विज ने बीजेपी की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस पर दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- आराम से लिखूंगा जवाब](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/11/1402563-.webp)
- पार्टी ने बीजेपी नेता के खिलाफ जारी किया था नोटिस
- कारण बताओ नोटिस पर दी पहली प्रतिक्रिया
- बीजेपी नेता कहा- 'आराम से लिखूंगा जवाब'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी ने बीते दिन सोमवार को हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस भेजा है। जिस पर मंगलवार को अनिल विज की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि पहले मैं घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा और फिर जवाब लिखूंगा और हाईकमान को भेजूंगा। बीजेपी ने उन्हें नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है।
मंगलवार शाम को अनिल विज बेंगलुरु से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे मीडिया के जरिए नोटिस के बारे में पता चला है। लेकिन इसका जवाब मैं मीडिया के जरिए नहीं दूंगा। मैं पार्टी को जवाब लिखूंगा और फिर हाईकमान को भेजूंगा। नोटिस में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सहमति होने संबंधी सवाल पर विज ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि किसकी सहमति है, लेकिन वह हाईकमान को पूरा जवाब देंगे।
सीएम नायब सिंह सैनी और बीजेंपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते बीजेपी नेता अनिल विज के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विज से भी मुलाकात की। बताया जा रहा है कि बड़ौली ने सैनी के साथ चर्चा करने के बाद विज को नोटिस जारी किया है।
जानें पूरा मामला
हाल ही में अनिल विज ने हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा था। साथ ही, उन्होंने कहा था, “जब से नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, तब से वह लगातार 'उड़न खटोले' में उड़ रहे हैं। यह सिर्फ मेरी राय नहीं है, यह सभी विधायकों और मंत्रियों की भावना है।”
Created On :   11 Feb 2025 9:28 PM IST