बिहार को तोहफा!: बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपए का किया जा रहा निवेश, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
![बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपए का किया जा रहा निवेश, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपए का किया जा रहा निवेश, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401955-.webp)
- बिहार को रेलवे में मिला बड़ा तोहफा
- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
- कहा- राज्य में 95,566 करोड़ रुपए का किया जा रहा निवेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल नवंबर महीने में विधासनभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में रेलवे के विकास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। इसके अलावा 3-4 जगहों पर स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
रेल लाइनों का होगा दोहरीकरण- रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी बिहार का बहुत सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री हमेशा बिहार के विकास पर ध्यान देते हैं। आज 3-4 जगहों पर स्टेशनों का पुनर्निर्माण और रेल लाइनों का दोहरीकरण किया जा रहा है। आज यह सब मैंने देखा। बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है और इसका लाभ लोगों को मिलेगा।
बिहार में इसी साल चुनाव
बता दें कि, इसी साल नवंबर महीने में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दल ने अभी से ही तैयारियां तेज कर दी है। साथ ही, बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चिराग पासवान की एलजेपी-आर लगातार बिहार चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है। चिराग और सीएम नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगी। ऐसे में सभी पार्टी बिहार चुनाव पर जोर से तैयारी कर रही है। दिल्ली फतह करने के बाद बिहार में बीजेपी अब सक्रिय हो जाएगी।
Created On :   9 Feb 2025 11:49 PM IST