दिल्ली: एंबुलेंस मैन के नाम से मशहूर पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी आप पार्टी में हुए शामिल

एंबुलेंस मैन के नाम से मशहूर पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी आप पार्टी में हुए शामिल
  • बीमार व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जिंदगियां बचाते हैं शंटी
  • केजरीवाल ने शंटी को पटका और टोपी पहनाकर आप परिवार में शामिल किया
  • कोरोना काल में कई अंतिम संस्कार करवाकर कोरोना योद्धा बने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है, चुनाव से पहले पार्टियों में आना -जाना शुरु हो गया है। आज गुरुवार 5 दिसंबर को एंबुलेंस मैन के नाम से मशहूर पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।

आपको बता दें शंटी बीमार व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जिंदगियां बचाते हैं। उनका इलाज करवाते हैं। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शंटी को पटका और टोपी पहनाकर आप की सदस्यता दिलाकर आप परिवार में शामिल किया। इसे लेकर केजरीवाल ने कहा आज शंटी को आप में शामिल करते हुए मुझे बहुत हर्ष हो रहा है। शंटी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आप संयोजक ने कहा पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी अपनी समाज सेवा को लेकर देश दुनिया में काफी चर्चित रहे हैं। केजरीवाल ने कहा शंटी ने कोरोना काल में मृत लोगों को बड़ा सम्मान दिया, लोग उन्हें ऐम्बुलेंस मैन के साथ साथ कई नामों से जानते है।

आपको बता दें जितेंद्र सिंह शंटी ने अभी तक 70 हजार से अधिक शवों को सम्मान दिया है, कोरोना काल में जब लोग लोग अपने घर के लोगों की लाश लेने में कतराते थे। उस वक्त शंटी ने मृतकों का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान वो खुद और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था। तब भी उन्होंने अपने परिवार की चिंता किए बिना अपना काम जारी रखा। इसके लिए शंटी को पद्मश्री से नवाजा गया।

आप में शामिल होकर शंटी ने कहा केजरीवाल लोगों को जीवन देने का काम संभाल रहे हैं और मृत्यु के बाद का काम मैं संभाल लूंगा। एंबुलेंस मैन ने कहा दिल्ली सरकार जीने से लेकर जाने तक के इंतजाम कर देगी तो मुझे लगता है कि हमारा मिशन पूरा हो जाएगा।

Created On :   5 Dec 2024 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story