माफी और इस्तीफे की मांग: अंबेडकर पर शाह के बयान को लेकर बसपा -कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

अंबेडकर पर शाह के बयान को लेकर बसपा -कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
  • कांग्रेस निकालेगी जय भीम जय संविधान रैली
  • बसपा का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
  • सदन में शाह ने की थी टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संसद में डॉ. भीवराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर आज पूरे देशभर में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरी हुई है। कांग्रेस और बसपा का ये प्रदर्शन देशव्यापी है। जिसमें दोनों पार्टी के कार्यकर्ता देश के सभी जिला कलेक्ट्रेट में जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपेगे। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जिला कलेक्ट्रेट तक बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन करेगी।

बीएसपी चीफ मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए ऐलान किया है कि बसपा केंद्रीय गृह मंत्री से संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की मांग करेगी। इसके लिए मायावती ने पार्टी की ओर से 24 दिसंबर को देश भर में जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के नाम पर छलावापूर्ण राजनीति करने वालों से सावधानी जरूरी है।

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कहा, "कांग्रेस हर दिन बाबा साहब अंबेडकर का विरोध करती थी। कांग्रेस जो संविधान को नहीं मानती, जिसने आपातकाल लगाया।अगर वही कांग्रेस आज बाबा साहब की अनुयायी बनती है, तो यह अतिशयोक्ति लगती है

Created On :   24 Dec 2024 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story