राजनीति: ओखला सीट से AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान का असदुद्दीन ओवैसी को चैलेंज, कहा - 'मैं इस हैदराबादी से...'

ओखला सीट से AAP उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान का असदुद्दीन ओवैसी को चैलेंज, कहा -  मैं इस हैदराबादी से...
  • दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान सोमवार शाम 5 बजे थम गया है। चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इससे पहले ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मैं इस हैदराबादी (असदुद्दीन ओवैसी) से कहना चाहता हूं कि पहली बार तेरा वास्ता इस अमानतुल्लाह से पड़ा है।

अमानतुल्लाह खान का ओवैसी पर हमला

खान ने कहा, ''इस हैदराबादी को इंशाअल्लाह इस हालत में छोड़ेंगे कि फिर वो हमारी विधानसभा में जाने की हिम्मत नहीं करेंगे, जहां मुस्लिम नुमाइंदे चुने जाते हैं, वहां पूरे मुल्क में दोबारा जाने की हिम्मत नहीं करेंगे।''

ओखला से दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, ''हमारी लीडरशीप को खत्म कर दिया। एक एक करके इसके जरिए हमारी लीडरशिप को खत्म किया जा रहा है। ये आदमी हमें जलील करता है, हमारी इज्जत के साथ खेलता है। इस आदमी को कुछ कह दो तो पूरी मीडिया पीछे लग जाती है। मैं इस हैदराबादी से कहना चाहता हूं कि पहली बार तेरा वास्ता इस अमानतुल्लाह से पड़ा है। पहली मर्तबा कोई टकराया है।''

एआईएमआईएम पर जमकर साधा निशाना

अमानतुल्लाह ने कहा, ''पहली बार ओखला आया है। ओखला वो जगह है जहां सबसे अधिक पढ़ लिखे मुसलमान रहते हैं। तेरे बहकावे में नहीं आएंगे। एआईएमआईएम के तमाम लीडर्स यहां डेरा डाले हुए हैं। लोगों को बीजेपी यहां फंड दे रही है। इस सीट को बीजेपी हथियाना चाहती है। गली गली वो घूम रहे हैं। वो कभी डीलर, दलाल कहते हैं। वो कहते हैं जमानत जब्त होगी। क्या वो तय करेगा कि ओखला का विधायक कौन होगा?''

ओखला सीट पर अमानतुल्लाह खान का मुकाबला बीजेपी के मनीष चौधरी, कांग्रेस की अरीबा खान, एआईएमआईएम के शिफ़ा उर - रहमान और बीएसपी के सतीश कुमार से है। शिफ़ा उर-रहमान जेल से चुनाव लड़ रहे हैं। वो दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी हैं। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए अदालत ने कस्टडी परोल दी थी।

Created On :   3 Feb 2025 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story