महाकुंभ पर सियासत जारी: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार, कहा- 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा था

- सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार
- कहा- 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा था
- पहले सीएम योगी ने विपक्ष पर किया था हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बजट सत्र के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जिस पर अब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- वह (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) अपने 'गिद्ध' बयान के जरिए किसका अपमान कर रहे थे? जो लोग अपने परिवार के लापता सदस्यों की तलाश कर रहे थे? वह 'सुआर' की बात कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा- हममें से किसी ने नहीं कहा कि गंगा नदी के पानी की गुणवत्ता खराब है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा... तो, सरकार किसे 'सुआर' कह रही थी? मुझे लगता है, दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में वे एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड कह रहा है कि पानी साफ है और दिल्ली का प्रदूषण बोर्ड कहता है कि पानी खराब है, तो इसका मतलब है कि 'लखनऊ' 'दिल्ली' को 'सुअर' कह रहा था।
जानें पूरा मामला
सोमवार को यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि किसी ने सच कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला है। महाकुंभ में गिद्धों को केवल लाश मिली है, सुअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली, गरीबों को रोजगार मिला, अमीरों को धंधा मिला, श्रद्धालुओं को साफ-सुथरी व्यवस्था मिली, पर्यटकों को व्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जाति रहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले। इससे साफ है कि सबने अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार चीजों को देखा है। एक ही घाट पर सभी जाति वर्ग के तीर्थ यात्री बिना भेदभाव के नहाते रहे। सनातन की सुंदरता आखिर समाजवादी और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी।
Created On :   25 Feb 2025 11:31 PM IST