दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने आप उम्मीदवार के समर्थन में की रैली, हाथ में झाडू लेकर जनता से की वोट देने की अपील, BJP-कांग्रेस को लेकर कही दे ये बड़ी बात

अखिलेश यादव ने आप उम्मीदवार के समर्थन में की रैली, हाथ में झाडू लेकर जनता से की वोट देने की अपील, BJP-कांग्रेस को लेकर कही दे ये बड़ी बात
  • दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव
  • अखिलेश यादव ने आप उम्मीदवार के समर्थन में की रैली
  • सपा चीफ ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है। इसके लिए राजनीतिक दल जोर-शोर के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के समर्थन में रैली की। इस दौरान सपा चीफ ने दिल्ली के किराड़ी विधानसभा सीट में रोड शो किया।

अखिलेश यादव ने किराड़ी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अनिल झा के समर्थन में जनता से वोट देने की मांग की। इस रैली में भारी मात्रा में आप के कार्यकर्ता और समर्थन उपस्थित रहे। अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में BJP की बेईमानी का सफाया होगा।

अखिलेश यादव ने आप उम्मीदवार के समर्थन में की रैली

रैली को संबोधित करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल का आभार प्रकट करता हूं कि मुझे इतने लोगों से मिलने का मौका दिया। इस बार आम आदमी पार्टी ने मन बना लिया है कि बीजेपी को पटखनी देने जा रहे हैं। ये झाड़ू बीजेपी की बेईमानी का सफाया करने जा रहा है। मैं यहां उपस्थित जनता से अपील करता हूं कि आप सभी मिलकर बीजेपी का सफाया कीजिए। झाडू के पक्ष में वोट कीजिए।"

इस दौरान अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर इशारों ही इशारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक भी वोट खराब नहीं होना चाहिए। इसके अलावा अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए। इनका काम और विकास ही प्रमाण है। जिस तरीके से शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, बिजली-पानी की सुविधा का इन्होंने इंतजाम किया है। ये न केवल देश में बल्कि दुनिया में उदाहरण बना है। लोग इस मॉडल की स्टडी करना चाहते हैं और अपने यहां लागू करना चाहते हैं।"

भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा, ''अब तो सुनने में आया है कि बीजेपी के लोग भी कह रहे हैं जो अरविंद केजरीवाल की योजनाएं हैं, उसे हम बंद नहीं करेंगे। तो सोचिए ये योजनाओं से घबरा गए हैं। इसलिए कोई भी वोट खराब न हो। सब का सब वोट झाड़ू के पक्ष में देकर आप को जीत दिलाने का काम करना है। अनिल झा आपके हर दुख दर्द में खड़े रहेंगे।''

Created On :   30 Jan 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story