Waqf Bill: 'वक्फ के बाद RSS की नजर ईसाई समुदाय की जमीन पर', कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप

वक्फ के बाद RSS की नजर ईसाई समुदाय की जमीन पर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप
  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लगाया बड़ा आरोप
  • 'वक्फ के बाद RSS की नजर ईसाई समुदाय की जमीन पर'
  • वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा से हुआ पास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय स्वयंस्वेक संघ की नजर वक्फ के बाद ईसाई सुमदाय की भूमि पर पड़ गई है। उन्होंने कहा कि संविधान रूपी ढाल से ही सबकी रक्षा की जा सकती है।

बता दें कि, राहुल गांधी ने संध समर्थक पत्रिका ऑर्गनाइजर के एक लेख का स्क्रीनशॉट साझा किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैंने कहा था कि वक्फ विधेयक अभी मुसलमानों पर हमला करता है लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों को निशाना बनाने की मिसाल बनेगा। संघ को ईसाईयों की ओर अपना ध्यान ले जाने में देर नहीं लगी।'

राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी ने आगे कहा- संविधान ही एकमात्र ढाल है जो हमारे लोगों को ऐसे हमलों से बचाता है। इसकी रक्षा करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस लेख का हवाला दिया, अब ऑनलाइन मौजूद नहीं है। खबर के मुताबिक, ऑर्गनाइजर के लेख में वक्फ से तुलना करते हुए कहा गया कि कैथोलिक चर्च और उसके संस्थानों के पास लगभग सात करोड़ हेक्टेयर भूमि है।

गौरतलब है कि, वक्फ संशोधन बिल, 2024 को राज्यसभा और लोकसभा से पास करा लिया गया है। अब राष्ट्रपति के हाथों बिल पर फाइनल साइन होने के बाद यह कानून बन जाएगा। वक्फ बिल में कई सारे संशोधन में कई सारे बदलाव किए गए हैं।

Created On :   5 April 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story