Abu Azmi statement controversy: 'वे वोट बैंक के लिए गंदी राजनीति कर रहे...', साइना एनसी ने सपा नेता पर औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर साधा निशाना

वे वोट बैंक के लिए गंदी राजनीति कर रहे..., साइना एनसी ने सपा नेता पर औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर साधा निशाना
  • अबु आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर गरमाई सियासत
  • शाइना एनसी ने साधा निशाना
  • वोट बैंक की राजनीति करने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है। उनकी इस टिप्पणी पर कई नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने सपा नेता पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि अबू आजमी को सबसे पहले इतिहास के पन्नों को पलटना चाहिए, ताकि उन्हें पता चले कि औरंगजेब ने कितने हिंदू मंदिरों को नष्‍ट किया था। इसमें त्र्यंबकेश्वर मंदिर और काशी विश्वनाथ के बगल में जो छोटा मंदिर है, वे भी शामिल हैं।

'वह इतिहास को ठीक से पढ़ें'

शिवसेना नेता ने कहा कि मराठाओं ने दोबारा मस्जिदों की जगह मंदिरों का निर्माण किया। अबू आजमी वोट बैंक के लिए गंदी राजनीति कर रहे हैं। इसलिए, उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो। शाइना एनसी ने आगे कहा कि अबू आजमी के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो। औरंगजेब वही व्यक्ति है, जिसने हिंदुओं की भावना, आस्था को ठुकराया है। मंदिरों को नष्ट किया और आतंक फैलाया। अबू आजमी कह रहे हैं कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि पहले वह इतिहास को ठीक से पढ़ें। फिर वह तोड़-मरोड़ कर बात कर सकते हैं।

'इतिहास न पढ़ने वाले ऐसी बातें करते हैं'

शिवसेना नेता ने कहा कि यह सबको पता है कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर को किसने तोड़ा था। काशी विश्वनाथ के बगल में जो छोटा मंदिर था, उसे किसने नष्‍ट किया था? किसने आदेश दिया था कि जगन्नाथ प्रभु के मंदिर में तोड़-फोड़ हो? यह सब करने वाला औरंगजेब ही था। उन्होंने अबू आजमी पर तंज कसते हुए कहा कि जब आप इतिहास नहीं पढ़ते हैं, तो आप ऐसी बातें करते हैं।

Created On :   3 March 2025 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story