दिल्ली में आज से 8वीं विधानसभा का पहला सत्र:: CAG रिपोर्ट पेश होने से एक दिन पहले BJP-AAP में तीखी नोकझोंक, सदन में जमकर मचा बवाल

CAG रिपोर्ट पेश होने से एक दिन पहले BJP-AAP में तीखी नोकझोंक, सदन में जमकर मचा बवाल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को 8वीं विधानसभा सत्र का आगाज हुआ। इस दौरान सत्र के पहले दिन दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। सदन में भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने सभी विधायकों को शपथ दिलाई। इसके बाद बीजेपी विधायक और मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने उन पर विश्वास जताते हुए विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुना।

    इससे पहले दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सदन में कहा, "बीजेपी सरकार इस बार विधानसभा में सकारात्मक और जनहित के मुद्दों पर चर्चा करेगी। बीते वर्षों में जिस तरह से नियमों की अवहेलना कर विधानसभा को निष्प्रभावी बनाने की कोशिश की गई, अब वह दौर खत्म होगा।"

    उन्होंने कहा, "बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था, उस पर अमल शुरू हो चुका है। सीएजी की रिपोर्ट टेबल की जाएगी और इसमें कई अहम मुद्दे उजागर होंगे, जिनसे दिल्ली की जनता को सच्चाई का पता चलेगा।"

    इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा, "कल विधानसभा में कैग (CAG) की रिपोर्ट पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में विकास कार्यों की दिशा स्पष्ट होती जाएगी और जनता को समय-समय पर पूरी जानकारी दी जाएगी।" इसके बाद पंकज सिंह ने विपक्ष पर जोदार हमला बोला। उन्होंने कहा, "अगर कैग रिपोर्ट में कोई घोटाला या अनियमितता सामने आती है, तो उस पर कार्रवाई करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गलत को गलत कहने में आखिरकार दिक्कत क्या है।"

    सदन में आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर सीएम ऑफिस से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह के तस्वीर हटाने का मुद्दा उठाया। इस पर बीजेपी विधायक हरीश खुराना ने कहा, "अगर विपक्ष को यह मुद्दा उठाना था, तो वे कल भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर स्पीकर के धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान इसे उठाया। यह साबित करता है कि विपक्ष स्पीकर का सम्मान नहीं करता।"

    Created On :   24 Feb 2025 7:46 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story