दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: नतीजों से पहले सपा महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा दावा, बताया दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार

नतीजों से पहले सपा महासचिव शिवपाल यादव का बड़ा दावा, बताया दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार
  • दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • सपा महासचिव शिवपाल यादव ने किया बड़ा दावा
  • बताया दिल्ली में बनेगी किसकी सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने है। इससे पहले एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में भाजपा सरकार बनने का दावा किया गया है। इसके बाद कई दिग्गज नेताओं की एग्जिट पोल के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच शुक्रवार को फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शामिल होने पहुंचे।

शिवपाल यादव ने किया बड़ा दावा

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव को देखकर नहीं लगता कि देश में कोई चुनाव आयोग कम कर रहा है। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भी चुनाव आयोग की भूमिका को भी निष्पक्ष नहीं बताया।

सपा नेता ने कहा कि जिस तरह से चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। सत्ताधारी दल के लोग लगातार आचार संहिता का उल्लंघन करते रहे लेकिन चुनाव आयोग ने कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर संसद में समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा भी विरोध किया गया था लेकिन चुनाव आयोग आंखें बंद किए बैठा है।

यह भी पढ़े -'देश के लिए ठीक नहीं होगा', जमात-ए-इस्लामी हिंद ने वक्फ संशोधन बिल पर मोदी सरकार को दी चेतावनी

दिल्ली में बनेगी आप सरकार - शिवपाल यादव

चुनाव आयोग को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि शिकायतों के बावजूद चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया। शासन प्रशासन बेईमानी करता रहा शिकायत के बाद चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिवपाल यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने जनता के लिए काम किया है उसे पार्टी को जनता चुनेगी।

इसके अलावा सपा चीफ अखिलेश यादव द्वारा कफन भेजे जाने वाली बात पर शिवपाल यादव ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सदैव पारदर्शी रहना चाहिए अगर वह निष्पक्षता नहीं रखेगा तो विपक्षी दलों का नाराज होना स्वाभाविक है। समाजवादी का राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज फिरोजाबाद निजी कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। शादी समारोह में पहुंचे शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इसके बाद वरुण और वधु को आशीर्वाद दिया।

Created On :   7 Feb 2025 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story