AAP का प्रोटेस्ट: 'भाजपा आई, बिजली गई', दिल्ली में बिजली कटौती पर AAP का विरोध प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप

भाजपा आई, बिजली गई, दिल्ली में बिजली कटौती पर AAP का विरोध प्रदर्शन, अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप
  • बिजली कटौती पर सियासत जारी
  • आप कार्यकर्ताओं ने कई इलाकों में किया प्रोटेस्ट
  • रेखा गुप्ता सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर सियासत जारी है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, आज यानि गुरुवार (3 अप्रैल) को आप के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लांबा सा बैनर लिया हुआ था जिसमें लिखा था, 'भाजपा आई, बिजली गई'। यह प्रोटेस्ट आईटीओ, कालकाजी, आईएसबीटी और बुराड़ी सहित कई इलाकों में किया गया जहां प्रदर्शनकारियों ने खूब नारेबाजी की। इतना ही नहीं बल्कि, आतिशी और केजरीवाल आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए रेखा गुप्ता सरकार को घेर रहे हैं।

यह भी पढ़े -वक्फ बिल पर कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई ने रखा अपना पक्ष, मंगल पांडे और जिन्ना का जिक्र कर बीजेपी को घेरा, जानें क्या कुछ कहा

केजरीवाल का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली और पानी की भारी किल्लत के बाद अब अस्पतालों से दवाइयां भी गायब। सरकारी अस्पतालों में गरीब लोग आते हैं। बिन दवाइयों के उन्हें बहुत दिक्कत होगी।

आतिशी का प्रहार

आप नेता आतिशी ने कहा था कि पिछले 10 सालों में दिल्ली के लोगों के घरों से इनवर्टर गायब हो गए हैं। हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने इनवर्टर की नई बैटरी नहीं खरीदी। आज दिल्ली में इनवर्टर और जनरेटर का इस्तेमाल नहीं होता। हालांकि दिल्ली में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, बिजली कटौती लगातार बढ़ी है। सोशल मीडिया पर आप ऐसी पोस्ट रोजाना देख सकते हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि 1 मार्च से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती बढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को सरकार चलाना नहीं आता। वह योग्य नहीं है, इसीलिए 24 घंटे बिजली सप्लाई अब फेल हो गई है।

Created On :   3 April 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story