अमानतुल्लाह खान की तलाश जारी: आरोपों के बीच AAP के फरार MLA ने दी सफाई, कहा - 'विधायक होने के नाते कर रहा...'

आरोपों के बीच AAP के फरार MLA ने दी सफाई, कहा - विधायक होने के नाते कर रहा...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान लंबे समय से फरार चल रहे हैं। ओखला विधायक ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस याचिका पर आज यानी गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है। बता दें, दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले करने के नेतृत्व करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र

दरअसल, इससे पहले ओखला विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज किए गए केस में निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराने की मांग की थी। अमानतुल्लाह खान ने दावा किया था कि जो मौजूदा जांच अधिकारी हैं, वह पक्षपाती हैं। जबकि, विधायक ने खुद को निर्दोष बताया था।

इसके साथ ही आप के ओखला विधायक ने दावा करते हुए कहा कि उनके इलाके में किसी व्यक्ति को पुलिस परेशान कर रही थी। जब उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो पुलिस ने अपनी गलतियां छुपाने के लिए उनके खिलाफ निराधार शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद फिर एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया है कि यह शिकायत तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर की गई है। उन्होंने खुद को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है।

अमानतुल्लाह खान ने दी सफाई

आप विधायक ने कहा कि पार्टी एमएलए होने के नाते उनका कर्तव्य बनता है कि उनके क्षेत्र में किसी आम आदमी के साथ कुछ अवैध न हो। विधायक का दावा है कि जब वह व्यक्ति की मदद करने गए, तब खुद को पुलिस बताने वाले लोगों ने अपनी असली पहचान नहीं बताई और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी।

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वह खुद ही उनके खिलाफ शिकायत करने वाले थे, लेकिन अपने गलत काम को छुपाने के लिए खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले लोगों ने उनके ही खिलाफ फर्जी केस बना दिया था।

Created On :   13 Feb 2025 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story