दिल्ली पॉलिटिक्स: मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने के फैसले से भड़की AAP विधायक आतिशी, रेखा गुप्ता सरकार पर जमकर साधा निशाना

मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने के फैसले से भड़की AAP विधायक आतिशी, रेखा गुप्ता सरकार पर जमकर साधा निशाना
  • दिल्ली में बंद होंगे 250 मोहल्ला क्लीनिक
  • रेखा सरकार के फैसले से भड़की आतिशी
  • भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने तत्काल प्रभाव से 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। इसे लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आप विधायक आतिशी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि व से पहले अरविंद केजरीवाल जी चेतावनी दी थी कि बीजेपी जीत गई तो मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, फ्री बिजली-पानी-बस यात्रा सब बंद हो जाएगी।

मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने पर भड़की आतिशी

सोशल मीडिया आतिशी ने एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "मोदी जी ने दावा किया कि कुछ बंद नहीं होगा। आज अरविंद केजरीवाल जी की बात सच निकल आई। भाजपा सरकार मोहल्ला क्लिनिक बंद करने जा रही है। यह तो शुरुआत है। जल्द फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा, फ्री शिक्षा - सब बंद होगा।"

इसके अलावा आप नेता सत्येंद्र जैन की ओर से भी मोहल्ला क्लीनिक बंद कराने पर नाराजगी जताई गई है। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लिए बड़ा झटका है। इस कदम से राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी। उन्होंने दिल्ली सरकार से अपील की कि वह इसकी संख्या में वृद्धि कर दे।

स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने दिए थे निर्देश

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा था, "मोहल्ला क्लीनिक फ्रॉड का अड्डा है। करीब 250 क्लीनिक केवल पेपर पर मौजूद हैं और किराए की जमीन पर हैं। रेंट का दुरुपयोग हो रहा था। तत्काल प्रभाव से इन क्लीनिक्स को बंद करने के लिए आदेश जारी किया गया है।" बता दें, अक्टूबर 2015 से दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया था। इसके बाद अगस्त 2023 तक दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 533 हो गई थी। इसके बाद आप ने पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक की शुरू किए हैं।

बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला था। इस रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे का दावा किया गया है। रिपोर्ट में दिल्ली की पूर्व आप सरकार पर अनियमितताएं के आरोप लगाए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि, रिपोर्ट में बताया गया था कि कुछ मोहल्ला क्लीनिक में बिजली कनेक्शन नहीं है तो कुछ में शौचालय नहीं है. वहीं, कुछ में जांच के लिए टेबल तक मौजूद नहीं है।

Created On :   7 March 2025 2:37 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story